टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। करीब 13 साल बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमी। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत में सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 20वें ओवर में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा। सूर्या के साथ टीम इंडिया अभी बारबाडोस में ही फंसी हुई है। वहां एक तूफान ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रखी है।
सूर्यकुमार यादव ने बताया मौसम का हाल
इस बीच सूर्या ने बारबाडोस के मौसम का हाल बताया है। सूर्यकुमार ने अपने कमरे से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वहां तेज हवाएं चल रही हैं। सूर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी में इसका हाल बताया है।
कितना खतरनाक है तूफान?
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- हवा तेज चलता है, दिनकर राव टोपी संभालो। सूर्या की वाइफ देविशा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें समुद्र के ऊपर तेज हवाएं चलती हुई दिखाई दे रही हैं। इन दोनों वीडियोज ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, बेरिल थर्ड कैटेगरी का भीषण तूफान है। इस तूफान की हवा की स्पीड 195 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। बेरिल तूफान की वजह से भारी बारिश और बाढ़ आने का भी खतरा मंडराया हुआ है।
होटल में फंसी हुई है टीम
आपको बता दें कि टीम इंडिया को सोमवार को बारबाडोस से निकलना था, लेकिन तूफान के खतरे के कारण होटल हिल्टन में फंस गई है। ये होटल समुद्र के बिलकुल पास है। इसलिए टेंशन बढ़ी हुई है। बारबाडोस में ग्रेड 3 तूफान बेरिल द्वीप के नजदीक तेजी से आ रहा है। इसके चलते एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। भारतीय टीम को न्यूयॉर्क जाकर कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी है। फिर भारत वापस आना है। ऐसे में टीम इंडिया की वतन वापसी पर देरी हो सकती है।