भारतीय टीम के लिए खेलना ही लक्ष्य सुशांत : गुजरात टाइटंस के लिए आगामी आईपीएल का हिस्सा बने सुशांत ने बात करते हुए कहा कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है और भारतीय टीम के लिए खेलना उनका लक्ष्य। सुशांत के आईपीएल में ऑक्शन होने के बाद मंगलवार की शाम उनके कोच सत्यम उनके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान सुशांत के पिता समीर मिश्रा और मां ममता मिश्रा भी थे। हरमू यूथ से क्रिकेट खेलनेवाले सुशांत को क्लब के सचिव संजय पांडेय ने भी बधाई दी। सुशांत इस समय जेएससीए स्टेडियम में कैंप में हैं। सुशांत अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और वर्त्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी करते हैं।
दरभंगा,जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले के अलीनगर थाने के तुमौल निवासी सुशांत मिश्रा आईपीएल सीजन 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से मैदान में जलवा बिखेरेगा। आईपीएल की नीलामी में सुशांत मिश्रा को मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ में खरीदा। दुबई में आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही थी। नीलामी के लिए सुशांत का नाम आते ही तुमौल गांव में लोगों के दिलों की धड़कनें थम गईं। गुजरात टाइटंस की ओर से उसे खरीदे जाने के साथ ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सुशांत मिश्रा के घर पर बधाई देने के लिए आस-पड़ोस के लोगों का तांता लग गया।
सुशांत के दादा कृष्णानंद मिश्र सहित परिवार के अन्य लोग मिठाई बांटने में जुट गए। सुशांत के पिता समीर मिश्रा रांची में रहते हैं। सुशांत मूल रूप से दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और झारखंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं। सुशांत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। झारखंड टीम में उन्होंने 2021 को डेब्यू किया था। सुशांत भारतीय अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अंडर 19 में 21 जुलाई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास में सुशांत ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं। भारतीय अंडर 19 टीम में उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं। 18 मैचों में उन्होंने कुल 36 विकेट चटकाए हैं।