सुशील मोदी का नए साल पर दो बड़ी भविष्यवाणी, नीतीश और ललन का बताया भविष्य, जानें जदयू को लेकर क्या कहा

GridArt 20231231 152848149GridArt 20231231 152848149

जदयू नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा अपने इस्तीफे की खबर पर समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों को नोटिस भेजने के मामले पर सांसद सुशील मोदी ने बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, जदयू में जिस तरह से जश्न मनाया गया, लड्डू बांटे गए, मिठाइयां खिलाईं गईं, अबीर गुलाल लगाए गए, यह दर्शाता है कि जदयू के लोगों ने ललन सिंह से मुक्ति पा ली. ललन सिंह कहते थे हम भारत को भाजपा मुक्त करेंगे, लेकिन उस ललन सिंह को जदयू ने मुक्त कर दिया है. सुशील मोदी ने इसके साथ ही साल के अंतिम दिन दो बड़ी भविष्यवाणी भी की है.

ललन सिंह को लेकर सुशील मोदी ने आगे कहा, ललन सिंह चूंकि केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए, उसका गुस्सा उनके मन में था. इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार को भड़काकर एनडीए से गठबंधन से अलग करवा दिया, आरसिपी सिंह को पार्टी सिंह से निकलवा दिया. इसके बाद लालू यादव से इतने करीब हो गए कि यह जदयू के लोगों को अखड़ने लगा.

भाजपा सांसद ने आगे कहा, यही ललन सिंह हैं जिनके कारण लालू यादव को जेल जाना पड़ा. ये वही ललन सिंह हैं जिन्होंने चारा घोटाले का मुकदमा दायर किया और लालू यादव पर पांच मामले चले थे. ये वही ललन सिंह हैं जिन्होंने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दस्तावेज दिया था. आज वह लालू के सबसे करीब हो गए हैं, इसलिए जदयू के लोगें ने उनको रास्ता दिखला दिया है.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि यह भी सही बात है कि अब ललन सिंह चुप रहने वाले नहीं हैं. इसलिए नए वर्ष में दो भविष्यवाणी  मैं कर रहा हूं. भाजपा नेता ने कहा कि आने वाले साल में जदयू का टूटना लगभग तय है और यह पार्टी दो फाड़ हो जाएगी. इसके साथ ही दूसरी भविष्यवाणी यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर अब अधिक दिनों तक नहीं रह पाएंगे, यह तय है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp