थाने के हाजत में हत्या या आत्महत्या सस्पेंस पर बरकार है. मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है. शिवम की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने कांटी थाने में तोड़फोड़ की और थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय की जमकर धुनाई कर दी.
स्कूटी छिनतई मामले में गिरफ्तारी: बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार से छिनतई के मामले में थानाध्यक्ष और दारोगा शिवशंकर सिंह ने तीन फरवरी को कलवारी गांव से 22 वर्षीय युवक शिवम झा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था. आरोप लगाया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार करने के बावजूद पुलिस कई दिनों से एक अलग कमरे में बंद रखकर पिटाई कर रही थी.
पुलिस वालों ने की थी मोटी रकम की डिमांड: परिवार वालों ने बताया कि युवक के साथ मारपीट करने वालों में जमादार धनंजय कुमार और एक चौकीदार पुत्र रघु पासवान भी शामिल था. ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिनों से थानाध्यक्ष युवक को छोड़ने के बदले में मोटी रकम की मांग कर रहे थे. स्वजनों द्वारा मोटी रकम के इनकार करने के बाद पुलिस उस युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की धमकी दे रही थी.
हाजत में युवक की मौत: मामला तब बिगड़ गया जब गुरुवार को हाजत में उसका शव बरामद हुआ. इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मामले को शांत करने में जुटे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एसएसपी सुशील कुमार ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस पर हत्या का आरोप: आक्रोशित भीड़ द्वारा थानाध्यक्ष पर थर्ड डिग्री टार्चर कर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है.आक्रोशित लोगों ने वरीय अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की.हालात बिगड़ता देख मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंच गए हैं. अपने स्तर से कांड की जांच कर रहे हैं. बताया गया है कि शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जख्म प्रतिवेदन बनेगा.
“वीडियोग्राफी कराई जाएगी और डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम करेगी. पोस्टमार्टम से हकीकत सामने आएगी. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. हंगामा करने वालों पर भी केस दर्ज होगा.” – सुशील कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
“मुझे पुलिसवालों ने चार दिन से दौड़ा दौड़ाकर हालत खराब कर दिया है. कल मेरे बेटे को पुलिसवालों ने हाजत में मार दिया. सरस्वती पूजा के दिन से मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है. मेरे बेटे के साथ दो और को गिरफ्तार किया था, लेकिन मेरे बेटे को मारने के बाद सभी थाने से भगा दिया.” -रिंकू देवी, मृतक की मां