आर्मी जवान की पत्नी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या के आरोप लगाए

GridArt 20240721 232555831

कैमूर में आर्मी जवान की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के परिवारवालों ने आर्मी जवान पर अवैध संबंध के कारण हत्या करने के आरोप लगाये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फांसी के फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है घटनाः घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की है. मृतका का नाम मधु कुमारी है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जाती है. पति अजय कुमार यादव आर्मी में जवान है. मृतका कैमूर जिले के ही रामगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी रहनेवाली थी. मोहनिया में अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. शव पंखे की कड़ी से लटका था और दरवाजा खुला था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि मौत का कारण क्या है.

परिजनों ने लगाये ये आरोपः मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तक महिला के साथ उसका पति, भाई और पिता मौजूद थे. सुबह ही उसके पिता और भाई को कहीं चले गये. वहीं उसका पति भी बच्चों को तैयार कर स्कूल के लिए भेजा है. शव को बच्चों ने स्कूल से घर आने के बाद देखा. मृतका के बड़े भाई शशिकांत यादव का कहना था कि उसके बहनोई का किसी लड़की से अवैध सम्बन्ध चल रहा था. बहन विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करता था. आज हत्या कर दी. शशिकांत ने फांसी की सजा की मांग की.

“प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच चल रही है. एफएसएल की टीम भी बहुत जल्द पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करेगी. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.”- दिलीप कुमार सिंह, एसडीपीओ, मोहनिया

पुलिस कर रही जांचः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को आसपास के लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि मधु कुमारी पति अजय कुमार यादव का शव मकान में पंखे से लटक रहा था. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.