बिहार के बक्सर के डुमरांव से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां डुमरांव स्थित बिहार मिलिट्री पुलिस 4 के एक सिपाही की संदिग्ध मौत हो गई है. इनका शव बैरक के पास लटका पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीएमपी जवान की संदिग्ध मौत ः बीएमपी 4 के डिप्टी कमांडेंट मोहम्मद अली अंसारी ने बताया कि मृतक का नाम गोपाल कृष्ण सिंह हैं जो सहरसा के रहनेवाले थे. इनका स्थानांतरण बीएमपी 4 डुमरांव से बीएमपी 19 बेगूसराय में हो चुका था. दो दिन पूर्व कमान भी ले चुके थे, लेकिन ये अभी वहां गये नहीं थे. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मृतक बड़े शांत स्वभाव के थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिसः डिप्टी कमांडेंट मोहम्मद अली अंसारी ने ये गोपाल कृष्ण सिंह की सेवा अब करीब डेढ़ से दो वर्ष ही बची थी. घटना की सूचना परिजन को दे दी गई है. उनके पुत्र बक्सर के लिए निकल चुके हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे कार्रवाई में जुट गई है।
“गोपाल कृष्ण सिंह बड़े शांत सवभाव के थे, उनको किसी से कोई मतलब नहीं था. फिर भी इस तरह की घटना हुई है. ये तो जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है”- मोहम्मद अली अंसारी, डिप्टी कमांडेंट
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएंः आपको बता दें कि इससे पहले जून 2022 को बीएमपी-4 के एक जवान भोला प्रजापति का शव संदिग्ध हालात में बक्सर के डुमरांव स्थित ट्रेनिंग सेंटर में पाया गया था. मरने वाले जवान गया का रहने वाले थे. वहीं पिछले साल 2023 में भी डुमरांव अनुमंडल स्थित बीएमपी-फोर में एक एसआई की मौत हो गयी थी, एसआई शंकर राम कैमूर जिला के भभुआ के रहने वाले थे और अब इस साल 2024 में एक और जवान की संदिग्ध मौत हुई है।