SVU के हत्थे चढ़ा उद्यान विभाग का घूसखोर असिस्टेंट डायरेक्टर, 7 हजार रिश्वत लेते धराया

IMG 9733IMG 9733

बिहार के वैशाली में विशेष निगरानी इकाई ने बड़ा एक्शन लिया है। एसवीयू की टीम ने उद्यान विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर को शशांक कुमार औक अरविंद झा को सात हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट किया है।

दरअसल, उद्यान विभाग के असिस्टेंड डायरेक्टर शशांक कुमार और उसका सहयोगी अरविंद झा ने वेतन जारी करने को लेकर विभाग के कर्मी गोरख राम से सात हजार रुपए की डिमांड की थी। बार-बार दवाब बनाने पर पीड़ित कर्मी गोरख राम ने स्पेशल विजिलेंस यूनिट में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत दर्ज होने के बाद एसभीयू ने जांच में आरोप को सही पाया और शुक्रवार को पूरी टीम के साथ वैशाली पहुंच गई। एसभीयू ने घूसखोर अधिकारी को रंगेहाथ दबोचने के लिए ट्रैप लगाया और जैसे ही दोनों घूसखोर रिश्वत के सात हजार रुपए ले रहे थे, तभी टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

दोनों से पूछताछ करने के बाद एसभीयू की टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना चली गई। जहां दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। विशेष निगरानी इकाई के इस एक्शन से विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

whatsapp