Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में आज शाम शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बनेंगे CM, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 28, 2024
GridArt 20240128 144444608 scaled

बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

कौन नेता किस वर्ग से आता है?

सम्राट चौधरी   (BJP)-पिछड़ा, कुशवाहा
विजय सिन्हा (BJP)-सवर्ण, भूमिहार
प्रेम कुमार (बीजेपी)-अति पिछड़ा, चंद्रवंशी
विजय चौधरी(JDU)-सवर्ण, भूमिहार
बिजेंद्र यादव ( JDU)-यादव (पिछड़ा )
श्रवण कुमार ( JDU)-कुर्मी, पिछड़ा
संतोष कुमार सुमन ( HAM)-दलित
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)-सवर्ण, राजपूत

मंत्री जो आज शपथ लेंगे

सम्राट चौधरी   (BJP)
विजय सिन्हा (BJP)
प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय चौधरी(JDU)
बिजेंद्र यादव ( JDU)
श्रवण कुमार ( JDU)
संतोष कुमार सुमन ( HAM)
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया। फिर मीटिंग हॉल में सभी ने खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया।