सड़क के बीच में 15 फुट लंबा अजगर देखते ही यात्रियों के माथे पर आ गया पसीना; देखें वीडियो
हरियाणा के पंचकूला के मोरनी के पहाड़ी इलाके में 15 फुट लंबा अजगर देखा गया। अजगर को देखते ही वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और वीडियो बनाने लगे। ये अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए रोड को क्रॉस कर गया।
ये नजारा पंचकूला के मोरनी के पहाड़ी इलाके में मोरनी-पंचकुला मार्ग पर खेड़ा बागड़ गांव के पास दिखाई दिया। अजगर के धीरे-धीरे रोड क्रॉस करने की वजह से सड़क पर जाम लग गया। हालांकि अजगर रेंगते हुए जंगल की तरफ चला गया और उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
https://x.com/puneetpareenja/status/1717225009448653240?s=20
मध्य प्रदेश से एक सांप का वीडियो हुआ था वायरल
हालही में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक सांप का वीडियो सामने आया था, जो अधमरी हालत में था और एक पुलिस कांस्टेबल ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी। दरअसल सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ कांस्टेबल अतुल शर्मा ने धामन प्रजाति के एक सांप की सीपीआर देकर जान बचाई थी।
अतुल ने बेहोश पड़े एक सांप को रेस्क्यू किया और फिर सांप का मुंह खोलकर अपने मुंह से उसमें हवा भरी। इससे सांप फिर से सांस लेने लगा और उसकी जान बच गई। सांप को सीपीआर देते हुए कांस्टेबल का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह बेहोश सांप का मुंह खोलते हैं और उसमें अपने मुंह से हवा भरते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.