भागलपुर : शाहकुंड प्रखंड के हरपुर गांव की स्वीटी का प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयन किया गया है। बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद यह पद मिला है। इस गांव के जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय बनारसी शर्मा की पोती स्वीटी ने अपने माता-पिता और परिवार के अलावा गांव का भी नाम रोशन किया है। परिवारवालों ने बताया कि स्वीटी पढ़ने में बहुत लगनशील है।
भागलपुर : शाहकुंड के हरपुर की स्वीटी का बीएओ में चयन
- Homepage
- Success Story
- Motivation
- भागलपुर : शाहकुंड के हरपुर की स्वीटी का बीएओ में चयन


Related Post
Recent Posts