सोनपुर मेला में विदेशी मेहमानों के लिए बने स्विस कॉटेज, आज से मेला शुरू

images 24

पटना । हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार यानी 13 नवंबर से शुरू हो रहा है। मेला एक माह तक संचालित होगा। 14 दिसंबर को इसका समापन होगा। विदेशी मेहमानों के लिए छह स्विस कॉटेज बनाए गए हैं, जिनमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बुधवार को मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे।

उद्घाटन के दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक ऐश्वर्य निगम और गायिका दीपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। 16 नवंबर को प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर की भी प्रस्तुति होगी। संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि सोनपुर मेले को भव्य बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छह स्विस कॉटेज बनाया गया है। टूर पैकेज भी है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का बनाया गया है। सांस्कृतिक पंडाल के अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र में गाइड तैनात हैं। पर्यटन निगम की वेबसाइट www.bstdc.bihar.gov.in पर टूर पैकेज की विस्तृत जानकारी दी गई है। समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटकों के लिए फैमिली टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6000 रुपये (दो व्यक्ति तथा दो बच्चे) देने होंगे।

विदेशी मेहमानों को प्रतिदिन पांच हजार देने होंगे

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छह स्विस कॉटेज बनाए हैं। साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी है। कॉटेज का चार्ज 3000 रुपये प्रतिदिन देसी पर्यटकों के लिए और 5000 रुपये प्रतिदिन विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है। सभी कॉटेज डबल बेड के हैं और अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।

एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा। इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का भुगतान करना होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.