T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं कोहली और रोहित? सामने आई बड़ी जानकारी

IMG 8005 jpeg

टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा लेंगे या नहीं? यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी।

साल 2024 का सबसे बड़ा इवेंट टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है. इसमें टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा लेंगे या नहीं? ये सवाल हर किसी के जहन में है, क्योंकि इन दोनों ने ही पिछले एक साल से टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है. मगर, अब ताजा अपडेट सामने आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

रोहित-विराट खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप?

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से अधिक वक्त से अधिक समय से टी-20 सीरीज नहीं खेली है. लेकिन दोनों दिग्गजों ने बोर्ड के सामने टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जाहिर की है. इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली T20I मैच नहीं खेलना चाहते हैं. इसी के चलते इनके टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल खड़े हो गए. मगर, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट और रोहित ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई है।

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान का सामना करेगी. इसके लिए संभवत : शुक्रवार को भारतीय चयन समिति स्क्वाड का ऐलान करने वाली है. फिलहाल हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पूरी तह फिट नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक और सूर्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा. अब यदि, विराट और रोहित अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो अब वह टी-20 सीरीज में उपलब्ध रहना चाहेंगे. ऐसे में वह अफगानिस्तान के साथ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना चाहेंगे।

Recent Posts