Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया को पटककर सुपर-8 की जंग मे भरा रोमांच

ByKumar Aditya

जून 23, 2024
20240623 132006 scaled

किंग्सटाउन: अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक बनाकर टीम को छह विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया ।

 

आज हरफनमौला गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया को 19 .2 ओवर में 127 रन पर आउट कर दिया है। देखा जाए तो, अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत उसके टीम वर्क का ही नतीजा है। अफगानिस्तान ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही मानदंडो में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की इबारत लिखी है।

ये ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया पर अफगान टीम की पहली शानदार जीत है। ICC टूर्नामेंट्स में यह अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की ये तीसरी बड़ी टक्कर थी। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को एडिलेड में 4 विकेट से हराया था। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वानखेड़े के मैदान पर जब दोनों टीमें भिड़ीं तो वहां ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था। लेकिन, वेस्टइंडीज की जमीन पर इस बार इतिहास ने खुद को दोहराया नहीं बल्कि उसे पलटा गया है। अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड को भी हराया था।

इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अब टीम इंडिया से मुकाबला करो या मरो जैसा होगी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच अब नॉकआउट की तरह हो सकता है।

 

कमिंस की लगातार दूसरी हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के लिए यही सुखद यह रहा कि उनके तेज गेंदबाज पैट कमिंस, टी20 विश्व कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कमाल किया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया । इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिये। कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के लिये सौ से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार दो हैट्रिक लगाना सुखद है ।” इसके पहले कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट लिये थे।