विश्व कप में आज मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ का था। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका अब विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब विश्व कप से बाहर हो गई है।
सेमीफाइनल में पहुंची ये 2 टीमें
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम इंग्लैंड रही थी। इंग्लैंड ने यूएसए को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं अब साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप-2 से अब सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमें मिल चुकी हैं।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1805108406585565545
ये 2 टीमें हो गईं बाहर
इस विश्व कप की मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों ही देशों की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ये दोनों ही टीम ग्रुप-2 में शामिल थी। यूएसए को इंग्लैंड ने बाहर कराया था तो वहीं वेस्टइंडीज के साउथ अफ्रीका ने बाहर कराया है।
https://x.com/Dheerajsingh_/status/1805103569777160556
https://x.com/Rajiv1841/status/1805056757858791860
अब इन दो टीमों में छिड़ी जंग
ग्रुप-1 से टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं बांग्लादेश लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जंग छिड़ी है। इन दोनों ही टीमों को अपने-अपने मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया और अफगानिस्तान का बांग्लादेश से होगा।