भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी काफी अहम थी क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज थी। ऐसे में भारत ने इस सीरीज के जरिए अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया है कि टी20 विश्व कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
https://x.com/BCCI/status/1743275677519102422?s=20
रोहित शर्मा के साथ कौन करेंगे ओपनिंग
भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड आईने की तरह साफ हो गया है। इस सीरीज से ऐसा आभास हो रहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अब टी20 विश्व कप से खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है, क्योंकि भारत को कई विस्फोटक बल्लेबाज और घातक गेंदबाज मिल चुके हैं। भारत को इस सीरीज के साथ ही नई ओपनिंग जोड़ी भी मिल गई है। इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि टी20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करते दिखेंगे।
https://x.com/itzz_krish007/status/1747622492590539208?s=20
मिडिल ओवर में दिखेगा युवा खिलाड़ियों का धूम
यशस्वी जायसवाल के अलावा शिवम दुबे ने भी अपनी जगह टी20 विश्व कप के लिए लगभग पक्की कर ली है। अब शिवम दुबे भी विश्व कप में खेलते दिख सकते हैं। वहीं, रवि विश्नोई को भी टी20 विश्व कप में शामिल करना तय माना जा रहा है। खिलाड़ी ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 2 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दिया है। इसके अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी टीम में जरूर शामिल किया जाएगा। रिंकू भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में भी रिंकू का धूम देखने को मिलेगा, ऐसे में उनका भी विश्व कप खेलना तय माना जा रहा है।
https://x.com/ImTanujSingh/status/1745425880531571039?s=20
भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह