पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 में अब सफर खत्म हो चुका है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम इस बार सुपर-8 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान ने 4 लीग मैचों में से महज 2 में ही जीत हासिल की थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही पाकिस्तान को मेजबान यूएसए जैसी अपने से कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस पूरे विश्व कप में अभी तक बाबर आजम की भी काफी आलोचना देखने को मिली है।
बाबर का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफी अपनी दूसरी जीत हासिल की। वहीं अब सोशल मीडिया पर कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बाबर हार का ठीकरा फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबर के इस वीडियो पर फैंस भी अपनी भड़ास निराल रहे हैं।
‘मैं हर खिलाड़ी के लिए खेल नहीं सकता’
टी20 विश्व कप 2024 से पहले बाबर आजम को एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में पाक टीम बाबर की कप्तानी मे बुरी तरफ से फ्लॉप हो गई। वहीं अब सोशल मीडिया पर बाबर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बाबर कह रहे हैं कि मैं एक कप्तान के तौर पर हर खिलाड़ी के लिए नहीं खेल सकता हूं। खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और हम एक टीम के तौर पर हार गए।
https://x.com/_FaridKhan/status/1802441217034117308
वहीं अब बाबर के इस वीडियो पर फैंस भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कल और आज के मैच को देखें तो इमाद ने जिम्मेदारी ली, जबकि बाबर ने हमेशा की तरह वही काम करते हुए सभी खिलाड़ियों पर ठीकरा फोड़ा। यह आदमी अपने व्यक्तिगत आंकड़ों के लिए खेलता है, बस इतना ही। इसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम जीतती है या हारती है..
https://x.com/_FaridKhan/status/1802441217034117308
पाक टीम को आखिरी मैच में मिली दूसरी जीत
टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का 16 जून को आखिरी मुकाबला आयरलैंड के साथ हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। इस पूरे सीजन पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टूर्नामेंट में पाक ने महज 2 मैच जीते और दोनों मैचों में बाबर सेना को गेंदबाजों के दम पर जीत मिली है। अब पाकिस्तान की टीन विश्व कप से बाहर हो चुकी है।