टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक बार फिर से पाकिस्तान टीम का कप्तान बन चुका है। बाबर आजम फिर से टीम के कप्तान बन चुके है। इससे पहले शाहीन अफरीदी को पाक की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद शाहीन की कप्तानी मे टीम न्यूजीलैड से टी20 सीरीज हारी थी। जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड में काफी उठापटक भी हुई। शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को फिर से टीम का कप्तान बनाया गया।
जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गुजबाजी की खबरे सामने आने लगी थी। सोशल मीडिया फैंस पोस्ट शेयर कर रहे थे कि शाहीन कप्तानी चले जाने से नाराज है। वहीं अब शाहीन ने पाकिस्तान टीम की गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘पाक टीम में सबकुछ ठीक’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट पर बोलते हुए शाहीन अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तान टीम में सबकुछ ठीक चल रहा है। कभी-कभी छोटी-छोटी नोंकझोंक हो जाती है ऐसा हर परिवार में होता है भाई-भाई के बीच भी होता है लेकिन फिर भी सब एक होते हैं। हमारे खिलाड़ी एक-दूसरे की बात अच्छे से सुनते हैं। हम भी उनकी बात सुनते हैं। हमारा काम क्रिकेट खेलना है हमें देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके उनके चेहरे पर खुशी लानी है।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773717909657018481
https://x.com/Ctrlmemes_/status/1789995042787987495
हाल ही में पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को बाबर आजम की कप्तानी में 2-1 से जीता है। टी20 विश्व कप से पहले अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पाक टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 मई को खेला जाएगी। वहीं दूसरी तरफ से अभी तक टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं हुआ है। विश्व कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करेगी। पाक टीम का पहला मुकाबला यूएसए के साथ होगा।