Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 WC 2024: जाते-जाते टी20 इंटरनेशनल में कोहली बना गए ‘विराट’ रिकॉर्ड, सूर्यकुमार को छोड़ दिया पीछे

GridArt 20240630 185738729 jpg

टी20 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली। एक समय जब 34 रनों पर टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे, तब विराट ने न सिर्फ एक छौर को संभाला बल्कि टीम के लिए जरूरी रन भी बनाए। कोहली ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

आखिरी T20I में कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। जिसके चलते टीम इंडिया 176 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। कोहली की इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ मैच का रिकॉर्ड इब विराट कोहली के नाम हो गया है। कोहली 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। इस मामले में विराट ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव को 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

विश्व कप 2024 नहीं रहा ज्यादा खास

फाइनल मैच को छोड़कर विराट कोहली के लिए टी20 विश्व कप 2024 ज्यादा खास नहीं रहा था। कोहली हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे थे। इस बार कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। जिसमें कोहली फ्लॉप साबित रहे।

इस विश्व कप में विराट ने 151 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला। फाइनल मैच से पहले कोहली के नाम महज 75 रन ही थे। टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। कोहली के इस फैसले पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading