T20 WC 2024: मैदान में घुसा रोहित का जबरा फैन, यूएस पुलिस ने दबोचा; कप्तान ने की रिकवेस्ट
टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ अपना वार्मअप मैच भी खेल लिया है। वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में जहां एक तरफ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अपने कमाल के प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। तो वहीं दूसरी तरफ बीच मैदान में यूएस पुलिस का सख्त अंदाज भी देखने को मिला। मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक फैन मैदान में घुस आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित ने फैन के लिए की रिकवेस्ट
वार्मअप मैच के दौरान जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी कर चल रही थी तब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। तभी अचानक एक फैन मैदान में घुस आया। ये फैन सीधा रोहित शर्मा के पास पहुंचा। जिसके बाद यूएस पुलिस उसके पीछे भागी और बीच मैदान में उसको नीचे गिराकर हथकड़ी लगाई। जिसके बाद रोहित ने पुलिस से रिकवेस्ट करते हुए फैन के साथ नरमता से रहने को कहा। जिसके बाद पुलिस फैन को मैदान के बाहर ले जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
https://x.com/Rahul_jaat001/status/1796962941851631699
टीम इंडिया ने 60 रन से जीता मैच
वार्मअप मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 60 रनों से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.