भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में 29 जून को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा। फाइनल से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई है। सेमीफाइनल में फैंट और टीम को कोहली से उम्मीद थी लेकिन विराट ने एक बार फिर से सभी को निराश किया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
https://x.com/Masterji_UPWale/status/1806359422417191061
इस विश्व कप में फ्लॉप रहे विराट
टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। फैंस को कोहली से इस विश्व कप में काफी उम्मीदें थी लेकिन कोहली अभी तक फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट के बल्ले से 9 रन निकले थे।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1806422114976866579
वहीं इस मैच के बाद विराट की फॉर्म के बारे में बातचीत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं वो 15 साल से क्रिकेट खेल रहा है और हम सब उसकी क्लास को जानते है। खराब फॉर्म से हर कोई जूझता है ये इतनी बड़ी समस्या नहीं है। बड़े मैचों में विराट के महत्व को हम समझते हैं। वो अच्छा दिख रहा है उसके इरादे साफ है जो शायद विराट फाइनल के लिए बचा रहा है।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1806387817196450009
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड से साल 2022 के विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। कुलदीप और अक्षर ने 3-3 तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे।
https://x.com/BCCI/status/1806418494260723863