T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा

GridArt 20240617 171729247

टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर-8 की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। सुपर-8 के लिए सभी आठ टीमें कंफर्म हो गई है। सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है। सुपर-8 में टीम इंडिया ग्रुप एक में है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को रखा गया है। वहीं सुपर-8 के ग्रुप दो में यूएसए, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों को रखा गया है। सुपर-8 के मैचों की शुरुआत 19 जून से होने वाली है। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला जाएगा।

भारत को इस टीम से रहना होगा सावधान

सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 20 जून को होगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अफगानिस्तान अब पहले जैसी कमजोर टीम नहीं रही है। इस विश्व कप में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

https://x.com/ICC/status/1802574363369103458

इस टूर्नामेंट में अभी तक अफगानिस्तान एक भी मुकाबला नहीं हारी है। अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। अपनी गेंदबाजी के दम पर ही अफगानिस्तान ने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान के स्पिनर्स की कड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

https://x.com/ICC/status/1802544438935167035

ये खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुरबाज अभी तक 3 मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में फजलहक फारूकी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

https://x.com/ACBofficials/status/1801475605474447698

हर मैच में फजहलक टीम को मुश्किल समय में विकेट चटकाकर दे रहे हैं। अभी तक 3 मैचों में फजहलक 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा राशिद खान भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से थोड़ा सावधान रहना होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.