टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बचा है। शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम आमने-सामने होगी। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अब तक कोई मैच नहीं हारी हैं। ऐसे में दोनों ही कप्तानों की कोशिश इसी सिलसिले के बरकरार रखने पर होगी। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे होगा।
2007 में हुई थी शुरुआत
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। टूर्नामेंट के अब तक 8 एडिशन खेले गए हैं। इस दौरान 2 ही टीमों ने 2-2 बार खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने 2010, 2022 में और वेस्टइंडीज ने 2012, 2016 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया के पास अब दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। दूसरी ओर अगर साउथ अफ्रीका इस बार खिताब जीतती है नया चैंपियन मिल जाएगा। प्रोटियाज टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
https://x.com/ICC/status/1806696658530369600?s=19
टी20 वर्ल्ड कप 2007: भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2009: पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2010: इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2012: वेस्टइंडीज
टी20 वर्ल्ड कप 2014: श्रीलंका
टी20 वर्ल्ड कप 2016: वेस्टइंडीज
टी20 वर्ल्ड कप 2021: ऑस्ट्रेलिया
टी20 वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2007
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम 152 रन ही बना पाई थी। गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे। आरपी सिंह और इरफान पठान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।