T20 World Cup 2024: जगह हो गई तय, इस शहर में होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला!

GridArt 20231215 121955619

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। आगामी टूर्नामेंट में फिलहाल कई महीने शेष हैं, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत का इंतजार रहता है। अगर यह भिड़ंत बड़े टूर्नामेंट में हो तो मैच का रोमांच दोगुना हो जाता है।

द गार्डियन की खबर के मुताबिक इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क सिटी में आमने-सामने होने वाली है। आगामी टूर्नामेंट को लेकर दोनों टीमों ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम तो टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान ने रखते हुए लगातार युवाओं के बीच प्रयोग कर रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से अनुभवी खिलाड़ी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में शिरकत नहीं कर रहे हैं।

टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत:

टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक कुल 12 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है। इस दौरान ब्लू टीम का पलड़ा हमेशा ही ग्रीन टीम के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जहां नौ मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। वहीं पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है।

होम ग्राउंड पर जीत: भारत (2 जीत ), पाकिस्तान (0)

न्यूट्रल ग्राउंड पर दोनों टीमों का प्रदर्शन: भारत (7 जीत), पाकिस्तान (2 जीत)

हाल ही में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी है शिकस्त:

हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 42.5 ओवरों में 191 रन पर ढेर हो गई थी।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू टीम ने इसे 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया था। मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 63 गेंद में 86 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.