T20 World Cup: पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हैं विराट कोहली, देखें पूरे आंकड़े
टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 2 जून से ICC के इस मेगा इवेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट के पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन मैन इन ब्लू का सामना आयरलैंड से होगा। 9 जून को विश्व कप में हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। इस दिन रोहित शर्मा की सेना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
विराट ने ठोके हैं 308 रन
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है। विराट कोहली पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में किंग कोहली ने 308 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। मैन इन ग्रीन के विरुद्ध टी20 विश्व कप में विराट ने 4 फिफ्टी लगाई हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 82* रन रहा है।
https://x.com/BCCI/status/1785250931166060585
गौतम गंभीर ने बनाए 75 रन
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 3 मुकाबलों में 75 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 6 मैच की 5 पारियों में 68 रन बनाए हैं। फेहरिस्त में चौथे पर युवराज सिंह (59), 5वें पर रॉबिन उथप्पा (58) हैं।
T20 WC में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली: 308 रन
गौतम गंभीर: 75 रन
रोहित शर्मा: 68 रन
युवराज सिंह: 59 रन
रॉबिन उथप्पा: 58 रन
T20 WC में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 308 रन
शाकिब अल हसन: 220 रन
माइकल हसी: 168 रन
शेन वॉटसन: 153 रन
केविन पीटरसन: 131 रन
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.