T20I रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की दहाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल चमके

20240717 172309

नई दिल्ली. युवा खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से रौंद दिया. इस सीरीज के खात्मे के साथ युवा खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग में भी उछाल आया है. युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यहां सिर्फ अंतिम 3 मैचों के लिए ही उपलब्ध थे और उन्होंने 3 पारियों में 141 रन ठोककर 4 पायदान की उछाल हासिल की है, जिसकी बदौलत वह टॉप 10 में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं, वह अब नंबर 1 पर मौजूद ट्रेविस हेड और नंबर 2 पर बरकरार भारत के सूर्यकुमार यादव से ज्यादा पीछे नहीं हैं.

इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे इसके बूते उन्हें 36 पायदान का उछाल हासिल हुआ. अब वह 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 5 पारियों में 170 रन ठोके. बल्लेबाजों की टी20 रैंकिं में गिल टॉप पर मौजूद भारतीय बल्लेबाजों में चौथे खिलाड़ी हैं.

उनसे आगे यहां सूर्यकुमार यादव, जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ को यहां 1 पायदान का नुकसान हुआ है. टी20 रैकिंग में बॉलिंग की बात की जाए तो भले जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ सीरीज हार गई लेकिन यहां शानदार बॉलिंग करने वाले ब्लेसिंग मुजरबानी को 11 पायदान का लाभ हुआ है. वह अब 44वें पायदान पर आ गए हैं.

उन्होंने भारत के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किए. वॉशिंग्टन सुंदर 36 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें, जबकि मुकेश कुमार 21 पायादन की उड़ान भरकर 73वें पायदान पर पहुंचे है. बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद नंबर 1 पर बरकरार हैं. ऑलराउंडर्स की सूची में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को एक पायदान का फायदा हुआ है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts