Tag Archives: Bihar News

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, श्रमिकों को उचित सम्मान और हक देने की अपील

पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर बिहार और देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत और ताकत से ही देश और राज्य का चतुर्भुज विकास संभव है. वहीं सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रमिकों के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न श्रम कानून और श्रम कल्याण की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने सभी प्रबंधकों एवं नियोजकों से अपील की है कि वह अपने कारखाना, प्रतिष्ठान और खेत में काम करने वाले श्रमिकों को उचित सम्मान और हक दें. श्रमिकों को सम्मान देना हमारे कार्य संस्कृति का अंग होना चाहिए. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समस्त श्रमिक परिवार के सुखमय भविष्य की कामना भी की है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रम और श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है. उन्हें सम्मान दें और अपने श्रम पर निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रमिक भाई बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।

भीषण गर्मी के बीच राहत वाली खबर, बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

पटना. बिहार में भीषण गर्मी का कहर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए इन जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूसरी ओर राजधानी पटना में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से हीट वेव और लू के प्रकोप की जानकारी साझा किए जाने के बीच लोग राहत की तारीख के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो आइये आम लोगों के लिए अच्छी खबर हम ले आए हैं जिसकी जानकारी आगे दी गई है.

हालांकि, उससे पहले यह जान लेते हैं कि पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा में रेड अलर्ट के साथ वो कौन-कौन से जिले हैं जहां के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 12 जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिहार के शेष सभी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना तो नहीं है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनों में ही बिहार के कुछ जिलों के मौसम में बदलाव होगा.

3 मई तक का पूर्वानुमान, मौसम में बदलाव की तारीख

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आगामी तीन मई तक लगातार लू चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने की संभावना है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी 4, 5 और 6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं. ऐसे में इन जिलों में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर बिहार के शेष जिलों में थोड़ा बहुत पड़ सकता है और तापमान में कुछ कमी आ सकती है.

इन जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही

बता दें कि मंगलवार को बिहार के 18 जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ती रही. भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और खगड़िया सहित छह जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही. खास बात यह कि यहां उच्चतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका को देखते हुए किसान अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक न करें और इस गर्म मौसम में अपने मवेशियों को घने पेड़ों की छाया में या फिर शेड्स में बांधें.

जेईई मेंस में 95% लाकर भागलपुर के लाल ने किया कमाल, कहा कंप्यूटर इंजीनियर बनना ही उसका लक्ष्य

भागलपुर के लालुचक अंगारी स्तिथ भट्टा रोड में किराए के मकान पर रह रहे है एक छात्र ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस में कमाल कर दिया है। छात्र मूल रूप से मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर रठैता का रहनेवाला है। शैलेश पाठक का 17 वर्षीय पुत्र आर्यन बताया जा रहा है। 25 अप्रैल को जेई ने रिज़ल्ट जारी किया और अव्वल आने पर परिवार में खुशी का माहौल है आर्यन ने जेईई मेंस परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाया है और अब वह जेई एडवांस की तैयारी में जुट गया है ।

बचपन से आर्यन को पढ़ाई का काफी शौख था और वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है जिसको लेकर वह काफी समय से तैयारी कर रहा था। पिता उड़ीसा में बिजनेस करते हैं और वह मां और अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करता था। मां रूपम पाठक ने बताया कि बचपन से ही से पढ़ाई का काफी शौक था और आर्यन 15 से 16 घंटे की कड़ी मेहनत करता था।

हालांकि उसकी बहन आकांक्षा झा ने भी पढ़ाई में उसे काफी सहयोग किया आर्यन के परीक्षा में अव्वल आने से परिवार में काफी उत्साह का माहौल है सभी परिवार वाले उसे बधाई देने घर पर आ रहे हैं मां की खुशियों का ठिकाना नहीं है जब हम उनके घर पहुंचे तो परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर आर्यन के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आर्यन ने बताया की संस्थान की तरफ़ से भी उसे काफ़ी सहयोग मिला अब वह जेई एडवांस्ड की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है उसने बताया कि आईआईटी में जाकर एक अच्छा कंप्यूटर इंजीनियर बनना ही उसका सपना है।

तीसरे फेज के लिए CM नीतीश कुमार आज से निकलेंगे चुनाव प्रचार पर, मधेपुरा होगा कैंप

आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

तेजस्वी ने खगड़िया में की चुनावी सभा, चिराग के जीजा आए हैं महागठबंधन के लिए वोट मांगने

खगड़िया: तीसरे चरण यानी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने खगड़िया का दौरा तेज कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी 24 घंटे के अंदर दूसरी बार खगड़िया पहुंचे और बेलदौर में चुनावी सभा कर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में खगड़िया के लिए कुछ नहीं किया है और NDA ने यहां से बाहरी प्रत्याशी भी खड़ा किया है इसलिए खगड़िया के बेटे संजय कुशवाहा को जिताना है. इस मौके पर उन्होंने अनिल पासवान उर्फ साधु पासवान का परिचय कराते हुए कहा कि “देखिये ! चिराग के जीजा भी संजय कुशवाहा के लिए वोट मांगने आए हैं।

आपको बता दें कि 7 मई को खगड़िया लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने इस बार एलजेपीआर के राजेश वर्मा को खगड़िया के सियासी दंगल में उतारा है तो महागठबंधन की ओर सीपीएम के संजय कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं।

लालू यादव की बेटी मीसा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, इस बार BJP की विदाई तय…

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दानापुर स्थित लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय का शुरूआत किया. इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी समेत बिहार महागठबंध तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

दानापुर में आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के लिए ये लोग अग्निवीर लेकर आए. 18 साल में बच्चा नौकरी करने जाएगा और 22 से 24 साल होते-होते वो घर बैठ जाएगा।

मीसा भारती ने कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर घर बैठा दे रही है दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में भी एक और मौका मांग रहे हैं. वो यह भी नहीं बता रहे हैं कि अगले 5 साल में क्या करना चाहते हैं?

उन्होंने सवाल पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने बिहार के लिए क्या किया है? मीसा ने कहा कि यहां पर बीजेपी के जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी छवि अच्छी नहीं है, सिर्फ पीएम मोदी का चेहरा दिखाने की कोशिश है. इसको बिहार की जनता अच्छे से समझ चुकी है और इस बार इनकी विदाई तय है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर, झंझारपुर और बेगूसराय में रैली को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे फेज के लिए बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह एक दिन में दो चुनावी सभा करेंगे. दरभंगा-झंझारपुर और बेगूसराय की जनता को संबोधित करेंगे. इनमें दो सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

दरभंगा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. आरजेडी की ओर से ललित यादव चुनावी मैदान में है तो बीजेपी की ओर से गोपाल जी ठाकुर दो-दो हाथ कर रहे हैं. वहीं, बेगूसराय लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उम्मीदवार हैं, उनका मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है. पिछले लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था।

मिथिलांचल की झंझारपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू से निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को फिर से टिकट मिला है, उनके सामने महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर पूर्व विधायक गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी से ताल ठोक रहे हैं।

सम्राट चौधरी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा – छोड़िए ना उनका कौन सुनता है, दो लोग भी नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमले बोल रहे हैं। इसी बीच सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजद अपनी जमानत बचा ले वहीं काफी है। वहीं अब तेजस्वी यादव ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, सम्राट चौधरी के बात को कोई नहीं सुनता है, बिहार में दो लोग भी नहीं है जो इनके बातों को सुनता होगा।

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में लगे हैं। इस दौरान तेजस्वी बीजेपी पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने सम्राट चौधरी के जमानत बचाने वाले बयान को लेकर कहा कि, “छोड़िए ना उनका कौन सुनता है, दो लोग भी नहीं।

साथ ही तेजस्वी यादव ने बहाली को लेकर कहा कि, हम लोगों ने 5 लाख नौकरियां दी, अभी भी जो 1 लाख नौकरियां रद्द हुई उसकी बहाली निकाली जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों में हमलोगों ने करीब 3 से 4 लाख नौकरियां प्रक्रियाधिन कर के आए हैं उनका भी बहाली अब तक नहीं निकला। ये लोग सिर्फ बात कर रहे हैं, काम नहीं कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश–सम्राट चौधरी को जमकर सुनाया, कह दिया बहुत कुछ

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है की जब हम सरकार में थे तो लाखों लोगों को बहाल करवाया। लेकिन, ये लोग पिछले 10 साल से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं और काम नहीं किया है। भाजपा के लोगों को सड़क पर नाक रगड़ कर माफ़ी मांगना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि हम जब सरकार में रहे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। इसके बाद जैसे ही हम सरकार से अलग हुए आपने देखा क्या हुआ ? पेपर लीक हो गया और लगभग लाखों बहाली रद्द हो गई। अब हम चाहते हैं कि उसकी परीक्षा जल्द हो जाए और बहाली जल्द शुरू की जाए।

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि मैं जब सरकार में था तो जो हमारे तरफ से 3 लाख सरकारी नौकरी प्रक्रियाधीन थी फाइलों में सब काम हो गया था। अब उसके बारे में भी बताना चाहिए कि वह नौकरी यह लोग कब निकालेंगे?

इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार गठन के इतने दिन हो गए लेकिन नौकरी देने के मामले में कोई काम ही नहीं किया जा रहा है। जबकि सारा काम हम लोग करवा कर आए हैं तो इनको कुछ करना भी नहीं है केवल इसकी घोषणा करनी है और बाहर निकालनी है। जब मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री था तो डेढ़ लाख बहाली पर काम किया था वह बहाली भी यह लोग नहीं निकल रहे हैं तो आप लोग खुद समझ जाइए ?