Tag Archives: Bihar VidhanSabha

आज सदन में पेश होगा अपराध नियंत्रण विधेयक 2024, बिल पर हंगामे के आसार

बिहार विधानसभा में आज सरकार आधा दर्जन से अधिक विधेयक लाएगी. अपराध नियंत्रण विधेयक और निगम बोर्ड को भंग करने के लिए भी संशोधन विधेयक आज सदन में पेश होगा, क्योंकि सरकार बदलने के बाद कुछ आयोग को तो भंग किया गया है लेकिन कई आयोग और बोर्ड अभी भी फंक्शन में हैं. वैसे सरकार के नए अपराध नियंत्रण विधेयक पर आज हंगामा होने के आसार हैं. बिहार विधानसभा का अब दो दिनों का बचा सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई विधायकों के पाला बदलने की चर्चा अब भी हो रही है, उस पर भी सबकी नजर रहेगी।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्न काल से शुरू होगी और आज प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व भूमि सुधार विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पीएचईडी , नगर एवं आवास विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग है. इन विभागों के प्रश्न सदस्य सदन में लेंगे और संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा, जिसमें भी सदस्य कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सरकार के सामने उठाएंगे।

वहीं ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में सरकार की ओर से 10 राजकीय विधेयक लाने की तैयारी है. इसमें कई महत्वपूर्ण विधायक है, अपराध नियंत्रण विधेयक भी उसी में से एक है, जिस पर चर्चा होगी फिर सरकार का उत्तर होगा. इसके अलावा बिहार लोक सुरक्षा परिवर्तन विधायक 2024, बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2024, साथ ही बोर्ड निगम को भंग करने के लिए संशोधन विधेयक 2024 प्रमुख है।

‘लोकतंत्र हुआ शर्मसार’, विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

बिहार में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर विधानसभा के अंदर भी जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर नारेबाजी और शोर-शराबा किया. लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने पूरी घटना के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने बीजेपी पर धनबल के दम पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया।

‘बीजेपी ने सारी हदें पार कीं’: सीपीआईएमएल के विधायक सुदामा प्रसाद ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. सुदामा प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने सारी हदें पार कर लोकतंत्र को तार-तार कर दिया है. सुदामा प्रसाद ने कहा कि ”बीजेपी सीबीआई और सीआईडी के दम पर विपक्ष की आवाज को दबा रही है, जो मंगलवार को और 12 फरवरी को सदन में हुआ उस पर पूरा देश शर्मसार है.”

‘जनता लड़ेगी और जीतेगी’: वहीं विधायक अरुण कुमार ने कहा कि ”धनबल से विधायकों को खरीदने की कोशिश राजनीति को दूषित कर रही है, राजनीतिक नैतिकता को बर्बाद कर रही है.” अरुण कुमार ने कहा कि बीजेपी खुलेआम धन का इस्तेमाल कर विधायकों को खरीद रही है, लेकिन जनता इसके खिलाफ लड़ेगी और जीतेगी।

महागठबंधन के 6 विधायक पाला बदल चुके हैं: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे महागठबंधन को 27 फरवरी को उस समय जोरदार झटका लगा जब महागठबंधन के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इनमें कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ कुमार और मुरारी गौतम शामिल हैं. वहीं आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी ने भी बीजेपी जॉइन कर ली. इस घटना के बाद राज्य में सियासी घमासान मच गया है. इससे पहले 12 फरवरी को सदन में विश्वासमत के दौरान भी आरजेडी के 3 विधायकों प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद और नीलम कुमारी ने नीतीश सरकार के समर्थन में वोटिंग की थी।