Tag Archives: India vs England

IND Vs ENG: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे अंग्रेज; धर्मशाला में खोला पंजा, पूरा किया खास ‘पचासा’

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में शानदार आगाज किया। कुलदीप की फिरकी में अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह फंस गए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल यहां पूरा किया। उन्होंने पहले इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया और अपना पांचवां विकेट झटका। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने खास पचासा भी पूरा किया था। इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई और उसने 175 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया।

https://x.com/BCCI/status/1765652654145835069?s=20

कुलदीप यादव ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट

कुलदीप यादव का यह 12वां टेस्ट मैच है। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपना चौथा विकेट लेते हुए कुलदीप ने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। स्टोक्स का विकेट उनके करियर का 51वां विकेट था। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत शानदार है। वह तकरीबन 12 की औसत से 51 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके हैं। अभी उनके आगे काफी लंबा टेस्ट करियर पड़ा है।

https://x.com/BCCI/status/1765649086470844659?s=20

इंग्लैंड ने 8 रन पर गंवाए पांच विकेट

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक समय 175 रन पर तीन विकेट था। फिर इसके बाद कुलदीप, जडेजा और अश्विन की तिकड़ी ने 8 रन के अंदर अंग्रेजों के पांच खिलाड़ी वापस पवेलियन भेज दिए। 183 पर इंग्लैंड का स्कोर हो गया 8 विकेट। वहीं ओपनिंग साझेदारी बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 64 रन की थी। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। क्रॉली एकमात्र सफल बल्लेबाज अभी तक साबित हुए जिन्होंने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बेन स्टोक्स ने जीता टॉस

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कहा जा रहा था कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इसे गलत ठहरा दिया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर था 2 विकेट पर 100 रन। उसके बाद चायकाल तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। दूसरे सेशन में इंग्लिश टीम के छह विकेट गिरे। जिसमें से तीन कुलदीप, दो अश्विन और एक जडेजा को मिला।

विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ गावस्कर और सचिन कर पाए ऐसा

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का कद क्रिकेट की दुनिया में ऐसा हो चुका है कि वह जब भी फील्ड पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। ऐसा ही कुछ आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होने वाला है। विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि अभी तक भारत के लिए सिर्फ दो दिग्गज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं। यानी विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में ही विराट कोहली इस रिकॉर्ड को सिर्फ 9 रन बनाकर ही हासिल कर सकते हैं।

बस 9 रन दूर हैं विराट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है। इसका पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। जबकि विराट कोहली भी हैदराबाद पहुंच गए थे लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह अयोध्या गए हैं लेकिन जल्द ही वह टीम के साथ वापस फिर जुड़ जाएंगे। यहां वह भगवान राम का आशीर्वाद लेकर अपने करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना करेंगे। विराट कोहली के निशाने पर जो रिकॉर्ड होगा वो है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने। अगर विराट 9 रन और बनाते हैं तो वह सचिन और गावस्कर के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन (भारतीय बल्लेबाज)

सचिन तेंदुलकर- 2535

सुनील गावस्कर- 2483

विराट कोहली- 1991 (2000 से 9 रन दूर)

राहुल द्रविड़- 1950

विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

विराट की बात करें तो उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने अंग्रेज टीम के खिलाफ अभी तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.3 की औसत से 1991 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक भी ठोके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 235 रन का है जो वानखेड़े में उन्होंने बनाया था। आगामी सीरीज में वह 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। वह मौजूदा समय में सिर्फ इस मामले में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं।

धोनी की एक सलाह ने बदल दी ध्रुव जुरेल की किस्मत, IPL से टीम इंडिया तक का तय किया सफर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का सामना करना है। घरेलू सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। 16 सदस्यीय टीम में पहली बार ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए जलवा बिखरते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि आपने क्रिकेट खेलना कब से शुरू कर दिया था? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने महज 11 से 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने पूर्व एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि सलाह ने उनके क्रिकेटर करियर में काफी प्रभाव डाला है।

इस दौरान जुरेल ने यह भी बताया कि जब उनके पास किट नहीं था तो वह अपने परिवार से पाने के लिए गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा सबके पास अपना खुद का किट होता था, लेकिन मेरे पास नहीं था। एक दिन मैं घर आया और अपने पेरेंट्स से कहा कि अगर आपने मुझे किट नहीं दिलाया तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे। यह बात कहते हुए उन्होंने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया।

मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उनकी आर्थिक कुछ खास नहीं थी। ऐसी स्थिति में उनकी मां ने अपने गले से चैन उतारते हुए उन्हें दिया और कहा जाके अपना किट ले लो। यह बात जुरेल को आज भी अच्छी तरह से याद है। मौजूदा समय में जुरेल एक चेन पहनते हैं। जब उनसे पूछा गया कि यह चेन उन्होंने खुद के पैसे से ली है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मां की तरफ से यह गिफ्ट मिला है।

जुरेल के पिता देश के लिए सेना में काम करते थे। उनसे जब उनके हाथ में बने टैटू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसके पीछे की बेहद दिलचस्प कहानी बताई। उन्होंने बताया कि उनके हाथ पर बना टैटू एक सोल्जर का है। अपने पापा से प्रभावित होते हुए उन्होंने यह टैटू बनाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान।