Tag Archives: Lok Sabha Election 2024

‘BJP में पिता जी को नहीं मिला सम्मान इसलिए महागठबंधन में आए’, गोपालगंज से VIP कैंडिडेट प्रेमनाथ चंचल

गोपालगंज: पहली बार वीआईपी के टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. लेकिन जनता कितना विश्वास जताएगी इसका फैसला 4 जून हो जाएगा. फिलहाल ईटीवी भारत संवाददाता ने महागठंबधन प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कई बातें कही. इसमें विकास का मुद्दा से लेकर भाजपा को लेकर कई शिकायत भी की।

हाईप्रोफाइल सीट है गोपालगंजः दरअसल, गोपालगंज लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट रहा हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजश्वी यादव का गृह जिला है. इस सीट पर पहली बार वीआईपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है क्योंकि राजद ने अपनी सीट वीआईपी के झोली में डाल दी है. वीआईपी ने भाजपा के पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष ई सुदामा मांझी के बेटा प्रेमनाथ चंचल को टिकट देकर बड़ा दाव खेला है।

जनता पर पूरा विश्वासः हालांकि टिकट मिलने के पहले सुदामा मांझी भाजपा में हीं बने रहे थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. भाजपा ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की थी. फिलहाल विभिन्न मुद्दों पर जब प्रेम नाथ चंचल से बात चीत की गई तो उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि जनता मुझे जरूर चुनेगी है।

“जनता मुझे भारी मतों से जीत दिलाएगी. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इस सीट पर जीत दर्ज कराएंगे. मैं नेता नहीं बेटा बनकर जनता की सेवा करूंगा. गोपालगंज की विकास ही मेरा चुनावी मुद्दा होगा जो काम पूर्व के नेताओं ने नहीं किया वह मैं कर के दिखाऊंगा.” – प्रेमनाथ चंचल, VIP प्रत्याशी, गोपालगंज लोकसभा

‘पिता जी को नहीं मिला सम्मान’: अचानक चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘पहले से ही हमारी तैयारी है. जनता का भरपूर सपोर्ट है. उन्होंने कहा कि जनता मुझे इसलिए चुनेगी क्योंकि जो भी 10 वर्षों तक जनता के समस्याओं को सदन तक पहुंचाने का काम नहीं किया उस समस्याओं को मैं सदन तक पहुंचाऊंगा. चुनाव जीतने के बाद हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी की रहेगी लंबी दूरी के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी।

‘अब सही जगह आया हूं’: उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लंबे समय से भाजपा में रहे है लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिला है. इसलिए उन्होंने पार्टी को छोड़ी है. मैं भी कभी आरएसएस में रहा हूं लेकिन मुझे लग रहा है कि अब मैं सही जगह पर आ गया हूं. रास्ता भटक गया था. सुबह का भुला शाम को अपने घर वापस आ गया।

‘अब उ निशान नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में बनी नया समीकरण’, हिना शहाब को ओढ़ाई गयी माता रानी की चुनरी

सिवानः निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर हिना शहाब ने सिवान लोकसभा सीट पर मुकाबले को न सिर्फ रोचक बना दिया है बल्कि महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. इस बीच शनिवार को जब हिना शहाब को चुनाव प्रचार के दौरान माता रानी की चुनरी ओढ़ाई गयी तो माहौल बदला नजर आया।

‘अब उ निशनवा नइखे’: बिना किसी पार्टी सिंबल के ही हिना शहाब अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हैं और नये समीकरण की बात कह रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हिना शहाब जब पचरुखी थाना इलाके के अतरसुआ गांव में पहुंची तो इलाके के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि हिना को माता रानी की चुनरी ओढ़ाई गयी. हिना शहाब ने भी कहा- “अब उ निशनवा नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में नया समीकरण बन रहल बा.”

‘सभी को साथ लेकर चलना है’: अतरसुआ गांव में लोगों को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने कहा कि “सभी को साथ लेकर चलना है और सिवान में विकास की गंगा बहानी है. इसलिए कि कोई भी काम हो, सभी की रजामंदी से हो, सभी की सोच के साथ हो, अच्छी सोच के साथ हो तो वो अच्छा ही होता है. इसी सोच के साथ हम आपलोगों के बीच आए हैं.”

बहुत कुछ कह रहा है हिना का बयानः दरअसल, आरजेडी की लाख कोशिशों के बावजूद हिना शहाब इस बार सिवान के चुनावी रण में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतर चुकी हैं. हिना के इस फैसले के बाद सिवान में जिस तरह उनको समर्थन मिल रहा है उससे महागठबंधन और NDA के प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है. हिना का नया समीकरण वाला बयान भी सुर्खियां बनने लगा है।

MY समीकरण के अहम किरदार थे शहाबुद्दीनः जिस MY समीकरण की ताकत पर लालू ने कई सालों तक बिहार और भारत की राजनीति में अपना सिक्का जमाया उस समीकरण के किरदारों में मोहम्मद शहाबुद्दीन सबसे अहम किरदार थे. सिवान और उसके आसपास सहित पूरे बिहार में शहाबुद्दीन के नाम पर एकजुट मुस्लिमों ने बिहार में आरजेडी का सियासी वर्चस्व कायम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन शहाबुद्दीन के निधन के बाद हवा बदल चुकी है।

26 मई को है सिवान में चुनावः बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी 26 मई को सिवान लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. वैसे तो बिहार की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन और NDA के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन सिवान में हिना शहाब की उम्मीदवारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां जेडीयू की ओर से लक्ष्मी रानी कुशवाहा जबकि आरजेडी की ओर से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ताल ठोक रहे हैं।

‘जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार’

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया।

“मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें.”- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है।

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है।

सड़क पर आई तेजस्वी और पप्पू की लड़ाई, पूर्णिया में RJD के रोड शो पर पथराव

पूर्णियाः 2024 के लोकसभा चुनाव की हॉट सीट पूर्णिया पर चुनावी माहौल हॉट होता जा रहा है. मंगलवार की शाम भी पूर्णिया में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा हो गया. तेजस्वी यादव पूर्णिया से आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घुस आए. जिसके बाद वहां मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गयी।

आरजेडी ने पप्पू यादव पर लगाया आरोप: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान हुए हंगामे के लिए आरजेडी ने पप्पू यादव को दोषी ठहराया है. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि “तेजस्वी का रोड शो जैसे ही शहर में पहुंचा, कुछ लोग रोड शो में शामिल काफिले के आगे आ गए और पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सीमांचल में तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से लोग डरे हुए हैं. जिस वजह से इस तरह के हंगामे और विरोध के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.”

‘पप्पू को बदनाम करने की साजिश’: इधर पप्पू यादव के समर्थकों ने इसे पप्पू यादव को बदनाम करने की साजिश बताया है. पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि “पप्पू यादव ने जो काम किए हैं, उस काम के कारण विपक्षी खेमे के लोग डरे सहमे हुए हैं. सस्ती लोकप्रियता के लिए अपने ही दो-चार लोगों को खड़ा कर विरोध करवाने में लगे हैं. ये किसी एक विपक्षी खेमे की बात नहीं. सभी पप्पू यादव के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें बदनाम करने में लगे हैं.”

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है पूर्णियाः दरअसल पूर्णिया लोकसभा सीट का चुनाव आरजेडी और पप्पू यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब लोकसभा टिकट की आस में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिला. महागठबंधन के सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में आई और आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना कैंडिडेट बना दिया. जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

तेजस्वी ने NDA को वोट देने की अपील की थीः पूर्णिया सीट आरजेडी की प्रतिष्ठा से कितनी जुड़ी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि “आप बहकावे में मत आइये और INDI अलायंस को वोट दीजिए. हां अगर INDI अलायंस को वोट नहीं देना हो तो NDA को दे दीजिए साफ बात है.”

26 अप्रैल को है पूर्णिया में वोटिंगः पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा उम्मीदवार हैं तो आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है जबकि पूर्णिया में खासे लोकप्रिय पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

‘राहुल गांधी राजनीति में ना होते तो आज लालू चुनाव लड़ रहे होते, ऑर्डिनेंस फाड़कर राहुल ने लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा’

दरभंगा: बिहार में दूसरे चरण की नामंकन प्रकिया शुरू हो गई है. इस बीच गुरुवार को दरभंगा के एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर जिले के मेडिकल ग्राउंड स्थित परिसर में आशीर्वाद सह नामांकन सभा करने पहुंचे. इस दौरान एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा: वहीं, जनसभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि संविधान इसलिए खतरे में है क्योंकि लालू यादव को जेल भेजने वाले गोद में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस देश की राजनीति में ना होते तो आज लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे होते. राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फार कर लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा।

‘मेरा बेटा क्रिकेट में पानी पिलाता’: वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि आप बिहार और देश का विकास चाहते हैं तो एक परिवार की गुलामी से बाहर आना होगा. वहीं, सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लालू प्रसाद ने कहा आरक्षण दो, फिर कहा कि मेरी पत्नी राबड़ी देवी को आरक्षण दो. फिर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा क्रिकेट में पानी पिलाता है. इसे भी आरक्षण देखकर उपमुख्यमंत्री बना दो।

‘पत्नी पर अत्याचार करने वाला बना मंत्री’: वहीं, उन्होंने तेज प्रताप यादव पर निशान साधते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. उसे भी लालू यादव ने मंत्री बनवा दिया. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में कहा कि इसने छपरा की बेटी को मार कर घर से बाहर कर दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रामकृपाल यादव के खिलाफ पाटलिपुत्र से अपनी बेटी मीसा भारती को चुनाव लड़ाया, जब वो चुनाव हार गई तो उन्होंने अपनी बेटी को आरक्षण देकर राज्यसभा भेजने को कहा।

‘टूरिस्ट बेटी को सिंगापुर से बुलाया है’: वहीं, उन्होंने रोहिणी आचार्य के बारे में कहा कि अंतिम में लालू यादव ने अपनी एक टूरिस्ट बेटी को चुनाव लड़ने के लिए सिंगापुर से बुलाया है. उन्होंने कहा कि जब इतना को आरक्षण दे ही दिया है तो जो पांच बहन घर में बैठी है, भाजपा का कहना है कि उसको कब आरक्षण दोगे. वहीं, उन्होंने कहा कि लालू यादव के आरक्षण का मतलब अपने लिए आरक्षण है।

“अगर राहुल गांधी इस देश की राजनीति में ना होते तो आज लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे होते. राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फाड़कर लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा.” – सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार

‘लालू यादव और राबड़ी देवी सिर्फ अपने बच्चों के लिए ही कर रहे हैं चुनाव प्रचार’- JDU के आरोप

सीतामढ़ी: सारण लोकसभा क्षेत्र में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी द्वारा प्र करने पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर जेडीयू नेताओं ने लालू यादव पर बड़ा हमला करते हुए परिवारवाद करने का आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लालू यादव ने साबित कर दिया कि उनके लिए परिवारवाद ही सब कुछ है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए इनके पास वक्त नहीं है।

“बिहार की जनता ने पूरी तरह से ‘माय-बाप’ की पार्टी को नाकार दिया है. बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि वह एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर ही जनता मतदान करेगी.”- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

जेडीयू ने लगाये थे आरोपः अभिषेक झा ने कहा कि यही कारण है कि बिहार की जनता पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है की आरजेडी पूरी तरह परिवारवाद की पार्टी है. अभिषेक झा ने तेजस्वी से यह भी कहा की पार्टी में लालू प्रसाद यादव सिर्फ पीला लिफाफ ही बांटने के लिए अधिकृत हैं क्या. बता दें कि कुछ दिन पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के चुनाव प्रचार नहीं करने पर जदयू नेता नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव लालू यादव को जानबूझकर सभा में जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि लालू यादव को देखते ही राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है।

लालू ने रोहिणी के लिए किया था प्रचारः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार 17 अप्रैल को राजद प्रत्याशी व बेटी रोहिणी आचार्य के साथ छपरा पहुंचे थे. रामनवमी के अवसर पर लालू यादव ने राजद के कार्यालय का उद्घाटन किया था और चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया था. इस अवसर पर अपने चुटीले अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ जिले में प्रचार करेंगे।

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए तेजस्वी गा रहे खूब गाना, भीड़ भी मिला रही सुर और ताल

अररिया: राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, डॉक्टर शकील अहमद खान आदि नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचे. नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बदलाव लाने की जरूरत है. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा: साथ ही तेजस्वी यादव ने एक गीत मौजूद लोगों को सुनाया. तेजस्वी यादव ने मोदी जी के लिए गीत में कहा कि मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो जिस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे नहीं भूलेंगे और लोगों को रोजगार देंगे।

“जो भी रूठे हैं उन्हें मनाना है. शाहनवाज आलम मेरे भाई हैं और इनको भारी मतों से विजय बनाए. अब अररिया में बदलाव लाने की जरूरत है. अररिया जिले में बाढ़ की समस्या है और इससे निजात दिलाने की जरूरत है. लोग जो यहां से पलायन कर दूसरे प्रान्तों में जाते हैं उनको रोजगार देने का काम किया जाएगा. यहां उद्योग लगाए जाएंगे.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

शाहनवाज आलम का अररिया की जनता से वादा: अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने नामांकन करे के बाद कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान निकालना मेरी प्राथमिकी होगी. साथ ही बेरोजगार, पलायन और उद्योग मेरी प्रमुखता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरी इलाके की सड़क को दुरुस्त करूंगा और मेरे पिता मरहूम तसलीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा।

“सीमांचल जिला सीमावर्ती इलाका है. हर साल बाढ़ आती है. कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. लोग बाढ़ के कारण पलायन पर विवश हो जाते हैं. हमारा फोकस पलायन को रोकने पर रहेगा. पांच साल से लोग स्टेशन रोड बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये आज तक नहीं बना है.”- शाहनवाज आलम, आरजेडी प्रत्याशी, अररिया

3900 बूथों पर वेब कास्टिंग से निगरानी, निर्वाचन आयुक्त का दावा- वोटिंग के सभी रिकार्ड को तोड़ेगा बिहार

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 सीटों पर आज मतदान जारी है. औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मुकम्मल तैयारी की है. 4 लोकसभा क्षेत्र में कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. करीब 3900 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

वेव कास्टिंग के जरिए चुनाव पर निगरानी: राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव पर विशेष निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए चारों लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी सभी लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो, इसके लिए हर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है।

क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त?: बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बताया कि आज जिन चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है, उसमें कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदान बूथों पर सुचारू ढंग से पोलिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग सभी पर नजर रखे हुए हैं. 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

“नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 2019 और 2020 के चुनाव में भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुए थे. हमें उम्मीद है कि इस बार भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान होगा. उम्मीद है कि इस बार बिहार मतदान के मामले में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ेगा.”- एचआर श्रीनिवास, राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार

4 सीटों पर पहले चरण में मतदान: पहले चरण के तहत गया में एनडीए के जीतनराम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत में मुकाबला है. जमुई में एनडीए के अरुण भारती और आरजेडी की अर्चना रविदास में टक्कर है. औरंगबाद में एनडीए के सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा में लड़ाई है. वहीं नवादा में एनडीए के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसके अलावे निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन सिंह भी मुकाबले में हैं।

हॉट वेदर के कारण मतदान प्रक्रिया में परेशानी, औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून

औरंगाबाद: बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. बिहार के औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ. पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम की नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी. खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वह बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं।

तबीयत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था, आज ही ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं. इधर शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है, जिसके बाद वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है. बहरहाल मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही गर्मी और हीट वेव को लेकर लोगों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया है।