Tag Archives: mukesh sahni

VIP चीफ ने ‘बाल-बच्चे पैदा करने’ वाले बयान पर CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा

सीएम नीतीश कुमार के बयान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निजी टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर वीआईपी पार्टी ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी स्वास्थ्य की चिंता की है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पत्र में लिखा है कि ‘आपकी बढ़ती उम्र और कार्यों के बोझ को देखते हुए मैं सदैव आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता हूं. हाल के दिनों में जिस तरह आप सार्वजनिक मंचों से बयान देते रहे हैं, उससे मेरी चिंताएं बढ़ना लाजिमी है.’

आगे पत्र में लिखा है कि ‘अब आप बिहार के मुख्यमंत्री जैसे ऊंचे पद पर काबिज हैं और जब आपके तरफ से कुछ ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिसे लोग अपने बच्चों के साथ सुन भी नहीं सकते हैं, तो एक बिहारी होने के नाते कष्ट होता है. दरअसल, आपके शर्मनाक बयानों से बिहार के लोगों को देश और दुनिया में लज्जित और अपमानित होना पड़ता है. अब आप खुद देखिए, कल कटिहार में जिस तरह आप अपने दोस्त और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और उनकी पत्नी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए जिस तरह का बयान दिया, क्या कोई सभ्य व्यक्ति सार्वजनिक मंचों से ऐसा बयान दे सकता है?’

यही नहीं आपने बिहार विधानसभा में भी जिस तरह जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में महिलाओं को लेकर बयान दिया था, उसे क्या कोई सभ्य समाज के लोग अपने बच्चों के साथ बैठकर सुन सकते हैं? यह अलग बात है कि उस बयान के लिए आपने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी लेकिन, आप हम सभी लोगों के अभिभावक हैं और अभिभावकों को आदर्श मानते हुए लोग आपका अनुकरण करते हैं. क्या आप आने वाली पीढ़ी को ऐसी ही भाषा का ज्ञान देना चाहते हैं?’

वीआईपी के पत्र में आगे लिखा है ‘मुख्यमंत्री जी, हो सकता है कि आपके शुभचिंतक इस ओर आपका ध्यान नहीं ले जाना चाहते होंगे. लेकिन, मै आपका शुभचिंतक हूं, ऐसे में काफी विचार कर एक सलाह देने की कोशिश की है. हो सकता है आपका स्वास्थ्य अब आपका साथ नहीं दे रहा हो और आपको इलाज की जरूरत हो. आज जो आपके राजनीतिक सहयोगी हैं वे भी पहले ऐसी ही सलाह आपको देते रहे थे, लेकिन शायद अब कुछ राजनीतिक लाभ का कारण वे अब यह उचित सलाह नहीं दे पा रहे हैं।

मेरा आपसे आग्रह है कि जिस तरह आप सार्वजनिक मंचों से बयान दे रहे हैं वैसा कोई बीमार व्यक्ति ही बयान दे सकता है. बीमारी कई प्रकार के हो सकते हैं. ऐसे में अनुरोध है कि आप अपना उचित इलाज कराएं, जिससे आपके बयानों के कारण बिहार के लोगों को लज्जित और शर्मिंदा नहीं होना पड़े।

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, 27 अप्रैल को सुनवाई, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर कोर्ट में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवाद दायर बीएसपी पार्टी नेता और अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कराया है. इस मामले में 27 अप्रैल 2024 को मामले में सुनवाई होगी. आवंटित सिंबल के दुरुपयोग करने सहित कई गंभीर आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी भारतीय सार्थक पार्टी को सिंबल नाव छाप दिया था. जिसके बाद से इसको छोड़ने और वापस करने के लिए वीआईपी पार्टी लगातार दबाव बना रही थी. इसके बाद भी कई जिलों की चुनावी रैली में मुकेश सहनी और अन्य हमारे सिंबल का यूज कर रहे थे।

वहीं, इसको लेकर परिवादी ने आगे बताया कि आज कोर्ट में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव, संतोष सहनी सहित कई लोग के खिलाफ में हमारे नाव सिंबल मिलने के बाद भी इसका इस्तेमाल, फर्जीवाड़ा करने और अपने चुनाव में लाभ के लिए खुलेआम प्रचार प्रसार सहित दुरुपयोग को लेकर परिवाद दायर कराया है. जिसे कोर्ट ने एडमिट कर लिया है. अब इसको लेकर 27 अप्रैल को सुनवाई करने की तिथि मुकर्रर की गई है. इसमें हमने आईपीसी की धारा में 420, 467, 466, 471 और 171 की विभिन्न धाराओं में इनके ऊपर अपराधिक मामला दर्ज कराया है।

‘भाजपा वालों के साथ थोड़ी मस्ती करने को डाला था संतरा वाला वीडियो’- मुकेश सहनी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें वो और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी संतरा खाते हुए दिख रहे थे. इस वीडियो में दोनों नेता संतरे के रंग को लेकर बीजेपी पर चुटकी लेते नजर आए. गुरुवार 11 अप्रैल को चुनावी सभा के लिए निकलने से पहले मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में संतरा खाने वाले वीडियो पर कहा कि भाजपा के लोगों के साथ मस्ती की थी. इससे पहले दोनों नेताओं ने मछली खाते हुए वीडियो अपलोड किया था.

“उनलोगों ने रंगों को भी बांट दिया है.भाजपा के लोगों को यह बताना चाहिए कि दो हज़ार युवाओं को रोजगार कब मिलेगा. विदेश से काला धन लाने के वादे का क्या हुआ. लोगों के खाते में 15 लाख लाने के वादों का क्या हुआ. ये लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं.”- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

तानाशाह की सरकार चल रही: मुकेश सहनी से जब सवाल किया गया कि राजद नेत्री मीसा भारती ने कहा है कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड बहुत बड़ा घोटाला है. इस मामले में कई लोग जेल जाएंगे तो मुकेश साहनी ने कहा कि वर्तमान सरकार में कई भ्रष्टाचार हुए हैं. सब धीरे-धीरे सामने आ रहा है. जो बात हमारे दल या हमारे गठबंधन के द्वारा कही जा रही है वह कहीं से भी गलत नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से तानाशाह की सरकार देश में चला रही है, जनता सब देख रही है. समय आने पर जनता हिसाब लेगी.

हेलिकॉप्टर में ऑरेंज पार्टी का वीडियो: नवरात्रि के समय तेजस्वी-मुकेश सहनी का मछली खाने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद इसपर खूब बयानबाजी हुई थी. बीजेपी ने दोनों को फर्जी सनातनी तक कह दिया था. इसके बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपाइयों का आईक्यू टेस्ट लिया था. मछली खाने का वीडियो 8 तारीख यानी कि सोमवार का था. उस वक्त नवरात्र शुरू नहीं हुआ था. अब दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर में नारंगी खाते वीडियो शेयर किया गया है.

 

मछली के बाद ‘ऑरेंज पॉलिटिक्स’, तेजस्वी सहनी ने भाजपा को फिर से लगाई मिर्ची, खूब लिए मजे

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बीजेपी के खूब मजे ले रहे हैं। तेजस्वी एक के बाद एक ट्विट कर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बीते दिन मछली पॉलिटिक्स के बाद अब ऑरेंज पॉलिटिक्स कर बीजेपी पर हमला बोला है। साथ ही उन्हें यह भी लिख है कि, “ऑरेंज रेंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे”। दरअसल, तेजस्वी यादव ने इन दिनों मुकेश सहनी के साथ चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान मंच से तो वह बीजेपी पर निशाना साध ही रहे हैं, साथ ही हेलिकॉप्टर में खाना खाने के दौरान भी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।

Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे…

इसी कड़ी में बीते दिन तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के साथ संतरा खा रहे हैं। वहीं संतरा खाते खाते दोनों नेता बीजेपी पर हमला भी बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हैलो फ्रेंड्स, आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?” हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब संतरा के साथ वीडियो शेयर किया है। मछली खाने वाले वीडियो को नवरात्रि से जोड़कर जमकर राजनीति भी हुई। हालांकि तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पोस्ट में आठ तारीख लिख दिया था। इसे कुछ लोग समझ नहीं पाए। वह भाजपा वालों का आईक्यू टेस्ट ले रहे थे।

भाजपा वालों के पेट में होगा तकलीफ

तेजस्वी के साथ ऑरेंज खा रहे मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “आज ऑरेंज है, संतरा खा रहे हैं। आज भी हमें लगता है कि भाजपा वालों के पेट में तकलीफ होगा कि हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं। इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे। अब बताइए कि हम लोग न खाएं न पीएं? वो लोग चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा का बेटा हमेशा नमक-रोटी खाए।”

जमुई की जनता ने दिया ऑरेंज

मुकेश सहनी ने कहा, “एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं। वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं कि शरीर में शक्ति रहे। ऐसे लोगों से हमें लड़ना है, बड़ी शक्ति से लड़ना है। समाजिक न्याय को मजबूत करना है। हमें तो लगता है कि ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा भगवा रंग हैय़ अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न? तो भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है, हम लोग खाएंगे। आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए।” वहीं तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि, यह ऑरेंज हमें जमुई के जनता ने दिया है।

‘ढोंगी सनातनी है तेजस्वी …’, नवरात्र में RJD नेता ने खाई मछली तो BJP नेता का फूटा गुस्सा, कहा – सनातन के संतान बनने से पहले अपनाए संस्कार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी ने मछली खाते हुए यह वीडियो नवरात्र के एक दिन पहले पोस्ट किया था। ऐसे में अब इस वीडियो को लेकर बिहार की सियासत काफी गरम हो गई है। भाजपा के बड़े नेता तेजस्वी यादव को ढोंगी सनातनी बोलने लगे। इतना ही नहीं, भाजपा नेता तेजस्वी को यह भी सलाह दे रहे हैं कि पहले सनातन के संस्कार सीख लें, फिर खुद को सनातन का संतान बताएं।

दरअसल, नवरात्र के समय में तेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो डालने से सियासी बबाल मचा हुआ है। ऐसे में बिहार के उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को निशाने पर लिया है। विजय सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए। लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं।

उन्होंने साफ कहा कि खानपान पर मुझे आपत्ति नहीं है। लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना। नवरात्र के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखाना चाहते हैं? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट! अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।

वहीं गिरिराज सिंह ने कहा, ‘तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं। तुष्टिकरण के पोषक हैं। जब इनकी सरकार थी तो वोट के खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया था।काफी संख्या में ऐसे लोग आए थे। ये वोट के सौदागर हैं, न कि सनातनी पुजारी हैं। ये सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

इसके साथ ही जेडीयू प्रवक्ता ने कहा मुकेश सहनी डूबती नाव में सवार हो गए हैं। उन्होंने ही आरोप लगाया था कि एक अतिपिछड़ा के पीठ में ख़ंजर भोंका गया है। मजबूरी और परिस्थितियों के साथ वह राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं। तेजस्वी यादव के साथ जनसभा कर रहे हैं। एक तरफ तुष्टिकरण की नीति, एक तरफ राम मंदिर जाने का दावा। एक तरफ तिरुपति बालाजी की तस्वीर दिखाकर सनातन संस्कृति को मानने का ढोंग और दूसरी तरफ नवरात्र के समय मांस खाना बताता है कि इनकी नीति दोहरी है और जनता ऐसे नेताओं पर भरोसा नहीं करती है।

‘देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है’ बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बगहा में विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. कहा कि आज देश की संपत्ति बेचकर लोगों को बताया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. यही नहीं भारत विकासशील देश की सूची से बाहर निकल गया और कहा जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुकेश सहनी का भाजपा पर निशानाः मुकेश सहनी रविवार को वाल्मिकीनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के समथर्न में तेजस्वी यादव के साथ सभा को संबोधित करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की सरकार लोगों को गुमराह कर हमारे पूर्वजों के सपने को चकनाचूर कर रही है।

राजनीतिक दलों को खत्म करने का आरोपः उन्होंने कहा कि आज नागपुर के इशारे पर संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. राजनीतिक दलों के निबंधन को समाप्त किया जा रहा है. देश में 927 राजनीतिक दलों के निबंधन को रद्द कर दिया गया. वीआइपी को भी समाप्त करने की कोशिश की गई।

“नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था लेकिन आज यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. आज पांच किलो अनाज के लिए लोगों को पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा है क्या यही अच्छे दिन हैं? देश की संपत्ति को बेचकर कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. यह कैसा विकास है.” -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

विधायक खरीदने का आरोपः मुकेश सहनी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मेरे मदद से बनी सरकार में से मेरे चार विधायक खरीद कर मुझे ही बाहर कर दिया गया. उन्हें डर था इस कारण मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें हमसे नहीं निषाद समाज से तकलीफ है. हमारी एक मांग है कि अगर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है तो बिहार और झारखंड में क्यों नहीं?

महागठबंधन को वोट करने की अपीलः इशारों-इशारों में भाजपा पर धर्म के नाम पर लड़ाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसी शक्तियों से हमे लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान साथ में तेजस्वी यादव के साथ कई नेता मौजूद रहे।

‘मांझी जी को सीएम बनना चाहिए चाहे वो इधर रहें या उधर जाएं’- मुकेश सहनी

बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा आठ मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें हम के संयोजक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन भी शामिल हैं. लेकिन, जीतन राम मांझी एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मीडिया के माध्यम से प्रेशर भी बनाना शुरू कर दिया है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दो मंत्री पद की मांग का समर्थन किया।

मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी

मुकेश सहनी ने कहा मांझी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांझी किसी भी गठबंधन में रहें, उनको मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. मुकेश सहनी शनिवार को मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर मुकेश सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है. उन्होंने कहा कि वीआईपी पूरे बिहार में चुनाव लडे़गी. उन्होंने साफ किया कि वीआईपी अकेले नहीं किसी गठबंधन से ही चुनाव मैदान में उतरेगी।

“मांझी जी दलित समाज से आते हैं और उनका अनुभव भी है. मांझी जी के पास तो चार विधायक हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने थे. नीतीश कुमार जी ने पहले भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. इधर आएं या उधर जाएं मांझी जी को सीएम बनना चाहिए.”- मुकेश सहनी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख

मुजफ्फरपुर में की सभा

मुकेश सहनी की आज मुजफ्फरपुर में सभा हुई थी. हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया. मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं बल्कि निषादों के अधिकार उनको मिले है. उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या महागठबंधन हो, निषाद समाज को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा।

आरक्षण के मुद्दे पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- ‘हमने भी तय कर लिया ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को कैमूर जिले के चांद प्रखंड के लेदरी गांव पहुंचे. कैमूर में मुकेश सहनी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग उस दशरथ मांझी के बिहार वाले हैं जो पहाड़ में रास्ता बनाने वक्त कहा करते थे कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. आज हमने भी तय कर लिया है कि जब तक आरक्षण नहीं ले लेंगे तब तक छोड़ेंगे नहीं.

अब निषाद का बेटा वोट नहीं बेचेगा- मुकेश सहनी 

‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि अब निषाद का बेटा वोट नहीं बेचेगा. अब एक-एक निषाद हाथ में गंगाजल लेकर आरक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले रहा है. आरक्षण की लड़ाई कोई नई नहीं है. यह मेरा हक और अधिकार है. जब देश एक है, संविधान एक है, पीएम एक है तो फिर पश्चिम बंगाल और दिल्ली में निषादों को आरक्षण है और बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण क्यों नहीं है? आज निषादों की आबादी 3 करोड़ से अधिक होने के बाद भी एक भी निषाद का बेटा कलेक्टर नहीं है. आज अगर आरक्षण होता तो ऐसी स्थिति नहीं होती.

‘आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं’

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आज देश में पैसा और पॉवर का ही बोलबाला है. उन्होंने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं और आज निषादों के लिए जमीन पर घर नहीं है. आज सभी संघर्ष का संकल्प ले रहे है और यही संकल्प निषादों के उज्जवल भविष्य को तय करेगा. जो हमारी सुनेगा उन्हीं की हम सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि हमे सिर्फ आरक्षण चाहिए.