Tag Archives: Nitish Kumar

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया. राबड़ी देवी ने महिलाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले कोई कपड़ा पहनकर चलता था, अब देखिए कितना बढ़िया लग रहा है और अगर गलती से उन लोगों को वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा।

दरअसल, इस बयान के जरिए राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के कपड़ों पर किए गए बयान पर पलटवार किया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार को घेरते हुए राबड़ी देवी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट भी किया।

ट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी निरंतर महिलाओं की अस्मिता और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक बयान क्यों दे रहे है? नीतीश जी, किसी के कपड़ों में झांकने से बेहतर होता कि बिहारवासियों की दुख, तकलीफ और परेशानियों को देखते. इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और लिखा कि सदन हो, चाहे सड़क हो, चाहे चुनावी मंच हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सब काम धाम छोड़ कर महिलाएं क्या करती है? क्यों करती है? क्या खाती है? क्या ओढ़ती पहनती है? बच्चे क्यों पैदा करती है? बस इन्हीं सब फालतू बातों में लगे रहते है।

तीसरे फेज के लिए CM नीतीश कुमार आज से निकलेंगे चुनाव प्रचार पर, मधेपुरा होगा कैंप

आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

बिहार में 2901 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी CM भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 2901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे।

2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नियुक्ति पत्र का वितरण भी हो रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है।

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही इस तरह के कार्यक्रमों पर ब्रेक लग जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री के स्तर से भी सभी विभागों को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द उद्घाटन और शिलान्यास के साथ नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कर लें. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो चुका है. वहीं कई विभागों में नियुक्ति पत्र भी बांटा गया है. नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम का सूचना जनसंपर्क के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार! डेढ़ दर्जन नए मंत्री बनेंगे, कई नए चेहरों को मिल सकता है मौका

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो चुका है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार कभी हो सकता है. बुधवार 13 मार्च को भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होती रही लेकिन दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के सीएम से एक घंटे तक मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा और जोर पकड़ी है।

कैबिनेट में सीएम के साथ 9 मंत्री: बिहार में अभी मुख्यमंत्री के साथ कुल 9 मंत्री हैं. इसमें बीजेपी से तीन, जेडीयू से 4, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय मंत्री बनाए गए हैं. बिहार में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे तो 26 मंत्रियों के बनाए जाने की गुंजाइश है लेकिन जो सूत्रों से जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक फिलहाल कुछ मंत्री पद खाली रखे जाएंगे।

जेडीयू में रिपीट होंगे पुराने चेहरे: सीएम नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही रिपीट करेंगे. कुछ नए चेहरे भी होंगे, उसमें महेश्वर हजारी एक हो सकते हैं. महेश्वर हजारी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से मंत्री बनने के लिए ही इस्तीफा दिया है. अभी जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे बिजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार मंत्री हैं. जेडीयू कोटे से बनाए जाने वाले अन्य मंत्रियों में मदन सहनी, लेसी सिंह और जमा खान का नाम सामने आ रहा है।

बीजेपी में उलटफेर की संभावना: वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगल पांडे का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है, क्योंकि उन्हें हाल ही में विधान परिषद सदस्य बनाया गया है. नितिन नवीन को एक बार फिर से मौका मिल सकता है. बीजेपी में बड़े उलटफेर भी हो सकते हैं. पार्टी कई नए चेहरे को मौका दे सकती है. बीजेपी से अभी दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे प्रेम कुमार मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय और सामाजिक समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने की कोशिश करेगी।

आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऐसे तो अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में जितनी रुकावटें थी, सब दूर हो चुकी है. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों का आज निर्विरोध चयन हो जाएगा. मुख्यमंत्री विदेश दौरे से भी लौट चुके हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो गया है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो सूची सौंप जानी थी, यदि आज वह सूची सौंप दी जाएगी तो मंत्रिमंडल का विस्तार आज भी हो सकता है।

 

 

सीएम नीतीश ने दी रमजान की बधाई, मुस्लिम भाई-बहनों को दी शुभकामनाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है। खुदा-ए-ताला की नज़र में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती हैं। खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलम-ए- इंसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं।

मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ करते हुए कहा है कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक-दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ाएं ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।

‘पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीते नीतीश कुमार’, लंदन में UK सेवा दल के जत्थेदार ने किया सम्मानित

इन दिनों सीएम नीतीश कुमार लंदन यात्रा पर हैं. 7 मार्च को सीएम दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान लंदन में यूके सेवा दल के जत्थेदार ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम को बुके देकर स्वागत भी किया गया. 350वां प्रकाश पर्व को लेकर नीतीश कुमार का आभार जताया. बाबा मोहिंदर सिंह ने खूब तारीफ की।

‘सिखों का दिल जीते नीतीश कुमार’: बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वां प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन से नीतीश कुमार ने पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया।

गुरुद्वारा निर्माण पर तारीफः बाबा मोहिंदर सिंह ने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है. इस अवसर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा सहित अधिकारी मौजूद रहे।

11 मार्च को आएंगे दिल्लीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च को ब्रिटेन गए थे. मुख्यमंत्री वहां के लंदन साइंस म्यूजियम का भी जायजा लिया. इस दौरान कई लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्कॉटलैंड भी गए हैं और अब 11 मार्च को दिल्ली लौटने वाले हैं. लंदन में वहां के व्यापारी और इंवेस्टर से भी मुलाकात की जो बिहार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं।

400 करोड़ से साइंस म्यूजियम का निर्माणः दरअसल, पटना में देश का सबसे बड़ा साइंस म्यूजियम बन रहा है. इसी को लेकर सीएम लंदन में साइंस म्यूजियम देखने के लिए गए हैं. वहीं के तर्ज पर साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा. करीब 400 करोड़ की लागत से साइंस म्यूजियम का निर्माण हो रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आज बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और प्रेम कुमार भी मौजूद रहे।

बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन: इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार में जलवायु परिवर्तन को लेकर बिहार सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रदर्शनी लगाई गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे प्रदर्शनी को देखा. बिहार में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर लगाए गए प्रदर्शनी में किस तरह से भूमि जल का संचय किया जा रहा है और किस तरह से ज्यादा ज्यादा वन क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है इससे जुड़े प्रदर्शनी को मुख्य रूप से दिखाया गया।

सीएम नीतीश ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन: जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाकर जलवायु परिवर्तन के जो असर हैं, उसको कम करने की कोशिश लगातार कर रही है. वन विभाग लगातार ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे बिहार में लगे इसको लेकर अभियान चला रखा है तो भूमि के अंदर जल को संचित किया जा सके इसको लेकर भी सरकार लगातार कार्यक्रम चला रही है।

“बिहार सरकार ने जो जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया है वह पूरे देश में नजीर बना हुआ है. यही कारण है कि केंद्र सरकार भी ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है. जलवायु परिवर्तन का असर लोगों पर कम पड़े इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय होकर काम कर रही है. जलवायु सम्मेलन भी इसी मुद्दे को लेकर बुलाया गया था.”- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

बिहार में भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए नीतीश सरकार लाएगी कानून, जानें क्या है तैयारी

पटना: नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार की देर शाम हुई कैबिनेट की बैठक में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए कानून बनाने की स्वीकृति दे दी है. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में पांच एजेंडा पर मुहर लगी है. मंत्री परिषद की बैठक में गृह विभाग ने विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार के साथ ही राज्य की योजनाओं में माफिया तत्वों के स्तर पर होने वाली घटनाओं पर नकल कसने के लिए कानून को तैयार किया है।

नया कानून ला रही सरकार!: कैबिनेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्तर पर में होने वाली गड़बड़ियों के अलावा माफिया तत्वों से निपटने के लिए सरकार नया कानून लाने जा रही है. विधानसभा में आज इस कानून को पास कराया जा सकता है. नया कानून पहले की तुलना में अधिक सख्त होगा. वहीं गंभीर श्रेणी के अपराध की सजा 5 से 7 साल किए जाने का प्रस्ताव है. रिश्वतखोरी के अपराध में रिश्वत लेने और देने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

तीन एजेंसियों ती बढ़ाई जाएगी ताकत: इसके लिए जो सूत्रों की माने तो तीन एजेंसियों की ताकत बढ़ाई जा सकती है. इसमें आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई की ताकत पहले की तुलना में और अधिक की जा सकती है. वहीं पहले से ही उनके पास काफी ताकत है, ऐसे यह प्रारूप जब सदन में आएगा तभी सही से पता चल पाएगा कि इसमें क्या कुछ सरकार ने व्यवस्था की है. फिलहाल बिहार में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ईडी की टीम लगातार जांच कर रही है।

‘इज्जत देने के बाद भी पलट गए चाचा’, नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव की दहाड़

सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्र के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्हीं के गृह जिले में उन्हीं पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को काफी सम्मान देने का काम किया इसके बावजूद वो बिना बताए पलट गए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया।

“वो कहते थे कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने उन्हें दो बार सीएम बनाया. एक बार 2015 में और एक बार 2022 में जब वे एनडीए से अलग हुए. उनके पास मात्र 45 सीट है. नौकरी को लेकर कहे थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा. इसके बावजूद हमने उनको सम्मान दिया. अचानक बिना बताए हमारे चाचा पलट गए.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा

तीन मार्च को पटना में रैलीः तेजस्वी यादव ने शनिवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के सुकदेव हाईस्कूल मैदान में जन विश्वास यात्रा के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाले रैली में लोगों को भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।

‘मौका मिला तो बिहार को बदल देंगे’: तेजस्वी ने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे. यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार के साथ शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा।

‘आपलोगों का साथ चाहिए’: आप लोगों ने 2020 में हमें 115 का ताकत दिया. 122 से मात्र 7 सीट दूर हैं. आपलोगों के सहयोग से इसे भी पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में वादा किया था कि 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे. उस लक्ष्य को पूरा कर रहे थे. मात्र 17 महीने में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया. जब ऐलान किए थे तो नीतीश कुमार कहे थे कि कहां से पैसा लाएगा. अब क्रेडिट ले रहे हैं तो दर्द हो रहा है।

चांदी का मुकुट से स्वागतः तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात कही तो क्रेडिट कौन लेगा? इसपर जनता तय करें. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है. गांधी मैदान को पाट देना है. पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा. इस मौके पर तेज प्रताप यादव, मनोज झा, शक्ति यादव, इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया. रवि ज्योति, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।