Tag Archives: The voice of Bihar

‘जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार’

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया।

“मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें.”- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है।

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है।

सड़क पर आई तेजस्वी और पप्पू की लड़ाई, पूर्णिया में RJD के रोड शो पर पथराव

पूर्णियाः 2024 के लोकसभा चुनाव की हॉट सीट पूर्णिया पर चुनावी माहौल हॉट होता जा रहा है. मंगलवार की शाम भी पूर्णिया में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा हो गया. तेजस्वी यादव पूर्णिया से आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घुस आए. जिसके बाद वहां मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गयी।

आरजेडी ने पप्पू यादव पर लगाया आरोप: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान हुए हंगामे के लिए आरजेडी ने पप्पू यादव को दोषी ठहराया है. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि “तेजस्वी का रोड शो जैसे ही शहर में पहुंचा, कुछ लोग रोड शो में शामिल काफिले के आगे आ गए और पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सीमांचल में तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से लोग डरे हुए हैं. जिस वजह से इस तरह के हंगामे और विरोध के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.”

‘पप्पू को बदनाम करने की साजिश’: इधर पप्पू यादव के समर्थकों ने इसे पप्पू यादव को बदनाम करने की साजिश बताया है. पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि “पप्पू यादव ने जो काम किए हैं, उस काम के कारण विपक्षी खेमे के लोग डरे सहमे हुए हैं. सस्ती लोकप्रियता के लिए अपने ही दो-चार लोगों को खड़ा कर विरोध करवाने में लगे हैं. ये किसी एक विपक्षी खेमे की बात नहीं. सभी पप्पू यादव के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें बदनाम करने में लगे हैं.”

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है पूर्णियाः दरअसल पूर्णिया लोकसभा सीट का चुनाव आरजेडी और पप्पू यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब लोकसभा टिकट की आस में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिला. महागठबंधन के सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में आई और आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना कैंडिडेट बना दिया. जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

तेजस्वी ने NDA को वोट देने की अपील की थीः पूर्णिया सीट आरजेडी की प्रतिष्ठा से कितनी जुड़ी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि “आप बहकावे में मत आइये और INDI अलायंस को वोट दीजिए. हां अगर INDI अलायंस को वोट नहीं देना हो तो NDA को दे दीजिए साफ बात है.”

26 अप्रैल को है पूर्णिया में वोटिंगः पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा उम्मीदवार हैं तो आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है जबकि पूर्णिया में खासे लोकप्रिय पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

गोपालगंज में तिलक समारोह से लौट रही कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत

गोपालगंज में बेटी का तिलक चढ़ाकर छपरा से लौट रहे परिवार की कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दुल्हन के भाई, दादा व मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना सोमवार की देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास लंगड़ा मोड़ के पास की है. घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस घटना में मृतकों की पहचान सूरज राम (70), शंकर राम (22) रियांश कुमार (4) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सिधवलिया थाने के बुचेया कली टोला गांव के रमाकांत राम के घर से सोमवार की शाम बेटी का तिलक सारण जिला इसुआपुर थाना के सिसवा गांव के योगेंद्र राम के घर गया था. तिलक चढ़ाकर परिजन कार में सवार होकर अपने घर बुचेया कली टोला देर रात में ही लौट रहे थे. रास्ते में एसएच-90 पर खैरा आजम गांव के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सात घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. 25 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन इससे पहले तीन लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

केके पाठक ने शिक्षकों की दे दी एक और टेंशन, स्कूल में पढ़ाने के बाद अब घर-घर जाकर करना होगा ये भी काम

पटना: अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिये स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान चलायेंगे। स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र के अभिभावकों के बीच यह बतायेंगे कि बेहतर लोकतंत्र के लिये मतदान में भाग लेना कितना आवश्यक है।

इसके साथ ही ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी शिक्षक अभिभावकों के बीच जाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूक करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में दो घंटे के लिये दक्ष क्लास और विशेष क्लास संचालित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किये जाने के बाद अलग-अलग चरणों में शिक्षक अभिभावकों को वोटिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये जागरूक करेंगे।

दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर आज थम जाएगा चुनावी शोर, बिहार में 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शाम से सेकेंड फेज के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के नतीजे भी एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

दूसरी तरफ, तीसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी की तारीख बीतने के बाद कुल उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है. तीसरे चरण के तहत 7 मई को 12 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

तीसरे चरण में इन 95 सीटों के लिए कुल 1351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 2963 नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए थे. इनकी जांच के बाद सिर्फ 1563 ऑर्म ही सही पाए गए. इनमें से 212 ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद 1351 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।

शिवहर में नारे को लेकर बवाल, आपस में भिड़े आरजेडी समर्थक, पूर्व विधायक को भी पीट दिया

शिवहर: आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को राजद के दो नेताओं के समर्थकों में मारपीट हो गई। विवाद गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। मारपीट की शुरुआत शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव से हुई, लेकिन विवाद चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में गहरा गया। पटजिलवा के सरकारी गोदाम के पास दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को शांत करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और चिरैया विधानसभा से राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक लोकसभा प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इसी बीच दोनों समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों के समर्थक एक दूसरे को मारने-पिटने लगे।

वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों के समर्थकों को हटाते रहे, लेकिन वे दौड़-दौड़ एक दूसरे को मारते रहे। बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर झगड़ा खत्म कराया गया।

लोकसभा चुनाव 2024 : जेपी नड्डा का बिहार दौरा आज, भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में भरेंगे हुंकार

पटना: आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग होनी है। ऐसे में बीजेपी के नेता जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा बुधवार को लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। बुधवार को नड्डा भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। नड्डा बुधवार को खगड़िया के गोगरी और झंझारपुर लोकसभा सीट के लिए मधुबनी के राजनगर में रैली करेंगे। इसके साथ ही भागलपुर में भी वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने न केवल लोगों को 2005 से पहले की सरकार की याद दिलाई, बल्कि यह भी कहा कि बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। बता दें, बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। नीतीश कुमार के लिए पत्र को जदयू ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।

पत्र में कहा गया है कि आपको याद होगा कि 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे।

नीतीश कुमार के पत्र में आगे लिखा कि यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी। बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था। इसके बाद 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया।

उन्होंने पत्र में एनडीए सरकार में किये गए कार्यों का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा कि बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। पत्र में उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा कि बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। पत्र के आखिर में उन्होंने लिखा कि आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। उन्होंने लोगों से एनडीए के प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की।

पटना की सड़कों पर नहीं बिकेंगे फल और सब्जी, लोगों की परेशानी बढ़ी, सत्याग्रह शुरू हो गया….

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अगले तीन दिनों तक पटना की सड़कों पर फल-सब्जी नहीं मिलेगी. दरअसल पटना आयुक्त के फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के विरोध में 23 से 25 अप्रैल तक फुटपाथ दुकानदारों की बंदी रहेगी. अब ऐसे में तीन दिनों के लिए पटना की सड़कों पर फल, सब्जी, भोजन और अन्य जरूरत के समान नहीं मिलेंगे।

दरअसल पटना आयुक्त के द्वारा फूटपाथ दुकानदारों को हटाने के निर्णय के खिलाफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया ने 23 अप्रैल से अनिश्चितकालीन बंदी का निर्णय लिया है. इससे पहले भी 6 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया गया था और निगम आयुक्त से आदेश वापस लेने की मांग की गयी थी. लेकिन, आदेश वापस नहीं लेने के विरोध मे फुटपाथ दुकानदारों का आंदोलन होगा. आज पटना में फुटपाथ दुकानदारों एवं शहर पटना नगर निगम के सभी अंचल के मार्किट लीडर की बैठक हुई।

फुटपाथ दुकानदारों पर प्रशासन और नगर निगम द्वारा प्रताड़ना और जुर्माना के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार काफी आक्रोशित हैं और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सत्याग्रह का सहारा लिया है. कल से होने वाले हड़ताल से निश्चित ही आम लोगों को परेशानी होगी, जहां का बाजार दूर है वहां के लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा।