SheoharBihar

विश्व कप 2024 के डिजाइन में बनाया ताजिया, शिवहर में बना आकर्षण का केंद्र

Google news

शिवहर: हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में देश दुनिया के साथ-साथ बिहार में भी मोहर्रम मनाया जा रहा है. इस बीच शिवहर में मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया गया है. यह ताजिया जिले के नौशाद आलम नाम के शख्स ने बनाया है. ताजिया की ऊंचाई 10 फीट है, जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।

21972960 cjhja jpg

नौशाद आलम ने बनाया ताजिया: दरअसल, जिले के नगर परिषद क्षेत्र का मुरारी चौक निवासी नौशाद आलम ने टी20 विश्व कप के डिजाइन में ताजिया बनाया है, उसकी इस कला के कारण नवसाद ने सुन्दर ताजिया बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं, विश्व विख्यात सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकार नौशाद आलम ने विश्व का सबसे छोटा ताजिया बनाया है।

टी20 विश्व कप का बनाया डिजाइन: नौशाद आलम ने बताया कि लगभग 17 वर्षों के बाद टीम इंडिया ने टी20 का विश्व कप जीता, जिसके बाद हमलोगों के मन में आया कि क्यों ना इस बार का ताजिया विश्व कप के डिजाइन में बनाया जाए. हम लोगों द्वारा बनाए गए इस ताजिये को देखने के लिए लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई इस ताजिये को देखते ही आकर्षित हो जा रहे हैं।

21972960 ap jpg

बनाने में 10 लोगों की लगी मदद: नौशाद आलम ने बताया कि इस ताजिये को बनाने में 10 लोगों की मदद ली गई. दो महीने पहले से ही बांस का डिजाइन बनाकर तैयार कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पहले बास 60-80 रूपये का मिलता था, अब 140 रुपए का मिल रहा है. बता दिया जाए कि इस डिजाइन को बनाने 40 से 50 हजार खर्च आया है, क्योंकि इसे 2024 विश्व कप के डिजाइन में बनाया गया है. चारों साइड तिरंगा लगा हुआ है. लगभग 10 फिट का यह ताजिया डिजाइन बेहद खूबसूरत और आकर्षक है।

“विश्व कप के डिजाइन में बने ताजिया का दिलचस्प बात यह है कि जिस रूट से ताजिया गुजर रही है, उसे रूट पर लोगों का ताता लग जा रहा है. इस ताजिया के आकर्षक डिजाइन को देखने के लिए क्रिकेट दीवाने बच्चे अपने फेवरेट खिलाड़ियों का पोशाक पहनकर उत्साह के साथ गांव गलियों मे घूम रहे है.” – नौशाद आलम, शिल्पकार

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण