बिहार दिवस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टाल में लीजिए 3D एक्सपीरियंस

77c376a2 e303 4b7e 9f0f a7513c48d07477c376a2 e303 4b7e 9f0f a7513c48d074

बिहार दिवस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टाल में लीजिए 3D एक्सपीरियंस

– पटना के गांधी मैदान में लगे आईपीआरडी के स्टॉल में 3डी वीआर उपकरण से लीजिए अनुभव बिहार के प्रमुख स्थलों का
– सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में बिक्री के लिए बिहार डायरी उपलब्ध

बिहार दिवस का पटना के गांधी मैदान में आयोजन किया गया है। पहली बार यहाँ पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्टॉल में वीआर उपकरण लगाए गए हैं। इसकी मदद से सामान्य लोग सभी स्थलों का आभासीय तरीके से भ्रमण कर सकेंगे।इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं।

ऐतिहासिक मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे लगाया गया है, जहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार के विभिन्न योजनाको प्रदर्शित किया गया है।

बिहार डायरी के भी बिक्री की व्यवस्था

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्श के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही बिहार डायरी की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है। अगर किसी ने बिहार डायरी नहीं खरीदी है, तो वे यहां से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पुस्तक, पत्र, पत्रिका की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp