‘आंसर शीट के लिए 70000 में हुई थी बात’, सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले खगड़िया में पुलिस की दबिश, 7 गिरफ्तार

GridArt 20240807 121731816GridArt 20240807 121731816

आज से बिहार सिपाही बहाली परीक्षा शुरू हो रही है. 21391 पदों के लिए राज्य में 545 सेंटर बनाएं गए हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले खगड़िया में नकली प्रश्न पत्र की बरामदगी हुई है. परबता पुलिस ने एक विवाह भवन में छापेमारी की है. जहां 90 से अधिक सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी एक साथ जमा थे. उनके पास से कुछ ओएमआर शीट और आंसर शीट भी मिले हैं।

बिहार सिपाही भर्ती का फर्जी आंसर शीट: एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि जो 90 छात्र एक जगह जमा थे, उनमें अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए जांच के बाद छोड़ दिया गया है. फिलहाल 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं है।

22145832 hah jpg22145832 hah jpg
खगड़िया में नकली आंसर शीट बरामद

“सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी से रुपये ठगने के लिए उनको नकली आंसर शीट दिया गया था. परबता थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.”- चंदन कुमार कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, खगड़िया

‘आंसर शीट के लिए 70 हजार दिया’: पूछताछ के दौरान वहां मौजूद लोगों ने स्पष्ट तौर पर तो पेपर लीक के बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि 70,000 रुपये में आंसर शीट उपलब्ध कराने की बात जरूरी स्वीकारी. वहां मौजूद एक स्थानीय शिक्षक प्रिंस ने कहा कि नवादा के कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि पेपर का आंसर भेजवा देंगे. पेमेंट करने के बाद भी आंसर शीट नहीं आया।

खगड़िया में पुलिस का छापा

“हमलोगों का 2-4 बच्चा था. दिवाकर सर ने कहा था कि सुबह 3-4 बजे क्वेश्चन आएगा लेकिन नहीं आया. हम तो गार्डियन बनकर आए हैं. ज्यादा बात हम नहीं जानते हैं. किसी कोचिंग में पढ़ाते हैं दिवाकर सर. उन्हीं से पेपर के लिए बात हो रही थी. “- शंभू कुमार, अभिभावक

28 अगस्त तक चलेगी परीक्षा: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है. 21391 पदों के लिए 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा. एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे तक सभी 38 जिलों के 545 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए जाएंगे. आपको बताएं कि इससे पहले 1 अक्टूबर 2023 को पेपर लीक के कारण बिहार सिपाही बहाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts
whatsapp