तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 30 जगहों पर विस्फोटक होने का दावा

Bomb Threat jpg

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय (DGP Office) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। साथ ही ईमेल में दावा किया गया कि चेन्नई में 30 जगहों पर बम लगाए गए हैं।

मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग तत्काल सतर्क हो गया। मेल में दावा किया गया है कि चेन्नई के बेसेंट नगर और इलियट्स समुद्र तट जैसे सार्वजनिक जगहों पर बम फिट किए गए हैं। यह खबर मिलते ही पूरे चेन्नई शहर में पुलिस को तैनात कर दिया गया।

मंगलवार को RBI को मिली था उड़ाने की धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। ईमेल में आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अंदर बम रखे जाने की बात कही गई थी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.