बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत 7166.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का रिमोट के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान 83 करोड़ रुपये की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नए मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास हुआ।
हर घर को शुद्ध पेयजल देने की प्रतिबद्धता
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार हर ग्रामीण परिवार को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से जलापूर्ति कर रही है, जो राष्ट्रीय औसत से 16 लीटर अधिक है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करें और उनका सही तरीके से मेंटेनेंस किया जाए ताकि लोगों को शुद्ध और निर्बाध जलापूर्ति मिलती रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है बिहार की योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ योजना बिहार के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना के कार्यान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता का पूरा ध्यान रखें ताकि लोगों को साफ और स्वच्छ पेयजल मिलता रहे।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति और लघु फिल्म प्रदर्शन
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई।
बिहार सरकार की जल आपूर्ति योजनाओं की खास बातें:
- 7,166 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन
- हर ग्रामीण परिवार को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जलापूर्ति
- 83 करोड़ रुपये की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास
- ‘हर घर नल का जल’ योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
- समयबद्ध और प्रभावी मेंटेनेंस पर जोर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.