तारा सिंह और सकीना ने रचा नया इतिहास, संसद की नई बिल्डिंग में हो रही ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ जब से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस इसका सिक्का जमा हुआ है। यह दिन ब दिन अपनी कमाई के आंकड़ों से सबको हैरान कर रही है। 22 साल बाद आए इस सीक्वल में दिखने वाला तारा सिंह का दमदार एक्शन एक बार फिर लोगों को इंप्रेस कर रहा है। वहीं अब फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यह देश की संसद की नई बिल्डिंग में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है।
3 दिन तक होगी स्क्रीनिंग
फिल्म को आज शुक्रवार 25 अगस्त को सुबह 11 बजे नई पार्लियामेंट बिल्डिंग स्पेशल स्क्रिनिंग के तहत दिखाया गया। जानकारी के अनुसार तीन दिन तक इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी, यानी अभी 26 और 27 अगस्त को भी ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में जी स्टूडियो ने लोक सभा मेम्बर्स के लिए ऑर्गेनाइज की है। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद अमीषा पटेल ने भी इस खुशखबरी को शेयर किया है।
गौरवान्वित हुए अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने इस जानकारी को देते हुए ट्वीट में लिखा है, “अनिल शर्मा प्रोडक्शन नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में बालयोगी ऑडिटोरियम में आज से शुरू होने वाली ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग के बारे में ईमेल पाकर बेहद ही खुश है। मेम्बर्स और उपराष्ट्रपति के साथ कई और लोग ये फिल्म देखेंगे। ‘गदर 2’ की टीम के लिए ये बहुत ही बड़ा सम्मान है।”
यह भी है एक रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लोक सभा मेम्बर्स के लिए की जा रही है। सनी देओल और पूरी ‘गदर’ टीम के साथ पूरी इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 419 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए पीएस-2 और दंगल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही ये फिल्म ‘पठान’ को टक्कर दे सकती है। इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.