2025 में 225 का लक्ष्य! 6 फरवरी से शुरू होगा बिहार NDA के तीसरे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन

IMG 0089IMG 0089

6 फरवरी से दरभंगा से इसकी शुरुआत होगी और 10 फरवरी को वैशाली में तीसरा चरण समाप्त होगा. 7 फरवरी को मधुबनी में 8 फरवरी को अररिया और किशनगंज में 9 फरवरी को समस्तीपुर में कार्यक्रम होगा. रविवार को जेडीयू ऑफिस स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने इसका ऐलान किया.

6 फरवरी से होगी तीसरे चरण की शुरुआत: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का सम्मेलन समाप्त हो गया है. दूसरे चरण की शुरुआत 27 जनवरी से होगी और अब तीसरे चरण के कार्यक्रम की भी घोषणा हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के दौरान एनडीए की एकजुटता से विपक्ष परेशान है. उन्होंने दावा किया कि 2025 में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हमारी सरकार बनेगी.

“6 फरवरी को दरभंगा से तीसरे चरण की शुरुआत होगी. 7 फरवरी को मधुबनी, 8 फरवरी को अररिया और किशनगंज में सम्मेलन होगा. 9 फरवरी को समस्तीपुर में हमारा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जबकि 10 फरवरी को इसका समापन होगा.”- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

225 सीट जीतकर बनाएंगे सरकार: इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के सफल कार्यक्रम से विपक्ष हतोत्साहित है. इसलिए उनकी तरफ से अब बयानबाजी भी बंद हो गई है. पहले परिवार के एक सदस्य का बयान समाप्त होता था तो दूसरे सदस्य बयान देते थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा ताला लगा दिया है कि अब आरजेडी नेता बयान देना भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि 225 सीट जीतना हमारा लक्ष्य है.

लालू परिवार पर भड़के जायसवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर भी लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि क्राइम में पूरे देश में कोई प्राइज दिया जाए तो वह लालू परिवार को मिलेगा. क्राइम का फादर का कोई अवार्ड होता तो लालू यादव को ही मिलता है. 2005 तक लालू यादव ने बिहार में जितने राक्षस पैदा किए थे, उसी को हम लोग निपटाने में लगे हुए हैं.
“एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. सभी दल मिलकर इसके लिए काम कर रहे हैं. 225 सीटों का हम लोगों ने लक्ष्य रखा है लेकिन विपक्ष कहीं इस बार नहीं दिखेगा. 2010 की तरह आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.”- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
whatsapp