कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरमाने लगी है। दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सियासी हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद जानते हैं कि नीतीश कुमार के रास्ते ही प्रदेश में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद लालू प्रसाद और राहुल गांधी की मुलाकात के कई मायने हैं।
तारकिशोर प्रसाद ने दो टूक अंदाज में कहा कि राहुल गांधी के रहते नीतीश कुमार कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। नीतीश कुमार को दूसरा दायित्व देकर ही बिहार की सत्ता से बाहर किया जा सकता है। मुख्यमंत्री की नाराजगी तो बेंगलुरु में ही विपक्षी एकता की बैठक में दिख गई थी। बेंगलुरु की बैठक में नहीं संयोजक बनाने की चर्चा हुई और नहीं प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा की गई। लालू प्रसाद यादव बड़ी चालाकी से नीतीश कुमार को हाशिए पर लाने का काम कर रहे हैं।
तारकिशोर प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और राहुल गांधी की मुलाकात I.N.D.I.A को दूसरे रास्ते पर ले जाएगा, जो जल्द ही देखने को मिलेगा।वहीं, शिक्षकों के मुद्दे पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही सरकार को शिक्षकों के मुद्दे पर बैठक करने के लिए मजबूर किया है। हालांकि सरकार शिक्षकों को दिखाने के लिए बैठक कर रही है। नीतीश सरकार शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देगी।