पूर्व मध्य रेल के केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय द्वारा चलाया जा रहा है टी बी मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान

IMG 9950IMG 9950

स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा घोशित 100 दिवसीय टी बी मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान के तहत पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में दिनांक 22.01.2025 को डॉ सुबोध कुमार मिश्रा, चिकित्सा निदेशक के नेतृत्व में टी बी में अल्ट्रासाउंड जांच के द्वारा मिलने वाली जानकारियों के बारे में सतत चिकित्सा शिक्षा श्रृंखला के दूसरे भाग का आयोजन किया गया।

सतत चिकित्सा शिक्षा श्रृंखला के दूसरे भाग में डा रवि प्रकाश, अ मु स्वा निदेशक/सोनोलॉजिस्ट के द्वारा उक्त चिकित्सीय जांच से संबंधित जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इस अवसर चिकित्सा निदेशक, डा सुबोध कुमार मिश्रा एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारामेडीकल कर्मचारीगण भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।

जागरूकता अभियान आज आज दिनांक 23.01.2025 को भी जारी रहा। इसी कड़ी में केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय, पटना में टी बी उन्मूलन से संबंधित पोस्टर लगाया गया जिससे लोगों में टी बी के प्रति बचाव एवं इलाज में जागरूकता बढें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp