चाय वाला बना सिंगर, सोशल मीडिया से मिली पहचान, लोग कहते हैं जूनियर खेसारी? पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20231025 155404534

कहा जाता है कि अगर आपके हौसले में दम है और आप निरंतर मेहनत करते हैं तो आज नहीं तो कल आपको सफलता जरूर मिलेगी. गीता में भी कहा गया है कि कर्म करो, फल की चिंता मत करो. कुछ ऐसी ही कहानी है पटना के रामजस बिहारी की. रामजस बिहारी पिछले 15 साल से राजधानी के गांधी मैदान में चाय बेच रहे हैं. जॉगिंग करने आने वाले लोगों को गाना सुनाते- सुनाते नींबू वाली चाय पिलाते हैं. साथ ही पिछले एक साल से शाम को बिस्कोमान के नीचे भूंजा भी बेचते हैं. इसी बीच गायकी के अपने अंदाज में रहने वाले रामजस बिहारी का विडियो एक दिन सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. फिर क्या, 15 साल की मेहनत का फल मिलने लगा. इनकी गायकी सुन भोजपुरी के एक बड़े सिंगर से गाने का ऑफर भी मिल गया है. आज भूंजा और चाय पीने से ज्यादा लोग इनको सुनने आते हैं. लोग इनकी सूरत और गायकी देख इन्हें दूसरा खेसारी भी कहते हैं.

गाने की रिकॉर्डिंग के लिए जुटा रहे पैसे

रामजस बताते हैं कि पिछले 15 साल से वह गांधी मैदान में गाना गाते हुए नींबू की चाय बेचते थे. चाय बेचकर जमा किए पैसों में से 7000 रुपए खर्च कर पहला म्यूजिक एल्बम बनवाया. वह कहते हैं कि अभी कई गाने उनके पास हैं, जिसको रिकॉर्ड करने और म्यूजिक बनवाने के लिए सुबह-शाम मेहनत कर रहे हैं. रामजस कहते हैं कि चाय के पैसों को अपने सपने को पूरा करने के लिए खर्च करेंगे, जबकि भूंजा के पैसों को घर चलाने के लिए खर्च करेंगे.

वायरल होने के बाद मिला काम

दरअसल, पिछले दिनों सीतामढ़ी जिले के रहने वाले रामजस बिहारी का गांधी मैदान में चाय बेचते गाना गाने वाला विडियो वायरल हो गया. इसके बाद कई लोग इनको जानने लगे. पिछले 15 साल की तपस्या का फल मिलने लगा. अब भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने एक गाना गाने का ऑफर दिया है. रामजस बिहारी सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि अच्छी मिमिक्री भी करते हैं. अपने ग्राहकों को भूंजा खिलाते वक्त उनका भरपूर मनोरंजन भी करते हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.