चाय बेचने वाले का बेटा बना IAS-IPS, बचपन में पिता के साथ ठेले पर बेचाता था चाय, चिढ़ाते थे दोस्त

GridArt 20230620 211848569

ये हिमांशु गुप्ता हैं, इनके पिता चाय का ठेला लगाते थे, हिमांशु भी पिता के साथ चाय बेचने का काम करते थे. इस बीच वो घर से 35 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाते थे. सहपाठी इन्हें चाय वाला कहकर मजाक उड़ाते थे. गैजुएशन के समय फीस भरने के लिए कोचिंग पढ़ाई और परिवार के पहले ग्रैजुएट बने. UPSC की कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे. बिना कोचिंग किए 2019 में IPS बने उसके बाद 2020 में IAS. मेहनत, जज्बा, जुनून हो तो फिर मंजिल मिल ही जाती है।

ये कहानी है उत्तराखंड के जिला सितारगंज के रहने वाले आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता (IAS Officer Himanshu Gupta) की. हिमांशु गुप्ता आईएएस, सभी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं क्योंकि गरीबी और कई कठिनाइयों के होने के बावजूद इन्होने कभी हार नहीं मानी, सबका डट का सामना किया और अंत में कड़ी मेहनत करके यूपीएससी में सफलता हासिल की।

उत्तराखंड के सितारगंज जिले के रहने वाले हिमांशु गुप्ता बचपन से ही होशियार और पढाई- लिखाई में थे. आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उनका बचपन आम बच्चों से बिलकुल ही अलग था और उन्होंने अपना बचपन अत्यधिक गरीबी में बिताया।

अपने परिवार की खराब स्थिति को देखने के बाद, हिमांशु के पिता ने एक चाय की दुकान शुरू करने का फैसला किया, हिमांशु अपने स्कूल के बाद चाय की दुकान पर अपने पिता की मदद करते थे।

आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता को सिर्फ बेसिक अंग्रेजी सिखने के लिए हर दिन 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था. स्कूली पढाई पूरी करने के बाद, हिमांशु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया. फीस का भुगतान करने के लिए ट्यूशन पढ़ाया करते है और ब्लॉग भी लिखा करते थे।

हिमांशु गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने के लिए तीन बार प्रयास किया. पहले प्रयास में, हिमांशु ने सिविल सेवा के लिए क्वालीफाई किया लेकिन केवल आईआरटीएस के लिए चयनित हो पाए. उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और 2019 यूपीएससी परीक्षा में आईपीएस बन गए।

उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी और अपने अंतिम प्रयास के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उपस्थित हुए और इस बार उन्होंने इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता उन सभी के लिए एक उदाहरण हैं जो बड़े सपने देखना और उन्हें हासिल करना चाहते हैं. उनकी कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाला रवैया सभी के लिए प्रेरणा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.