गुरारू (गया)। पुलिस ने एक छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को अपने ही स्कूल के आठ साल के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पीड़ित छात्र के पिता ने शिक्षक के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है।