Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में शिक्षक गिरफ्तार, घर पर बुलाकर छात्रा से छेड़खानी का आरोप

GridArt 20240628 141621569 jpg

राजधानी पटना में गुरु और शिष्य के रिश्ते को एक बार फिर से तार-तार करने की कोशिश की गई है. दरअसल खगौल थाना क्षेत्र में एक शिक्षक पर छात्रा ने छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि छात्रा दसवीं में पढ़ती है. छात्रा को उसके ही स्कूल में पढ़ानेवाले शिक्षक ने बहाला फुसला कर फुलवारी शरीफ अपने आवास में बुलाया था।

शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप: छात्रा अपने शिक्षक पर काफी विश्वास करती थी इसलिए बिना कुछ सोचे वह उसके साथ चली गई. इसी दौरान शिक्षक पर अपने घर में नाबालिग से छेड़खानी करने का आरोप है. छेड़खानी की घटना से आहत छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने खागौल थाने में लिखित शिकायत दी है. शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया गया है।

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार: घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में भी जुट गई है. इसकी जानकारी देते हुए खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खगौल के ही स्कूल के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे जांच प्रक्रिया चल रही है।

“इस मामले में परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. उसके आधार पर जांच हो रही है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक से पुलिस की पूछताछ भी जारी है.”- सुनील कुमार,खगौल थाना अध्यक्ष