गुलाबी शरारा गाने पर टीचर ने लगाए ऐसे ठुमके, सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

c1e83e2b d215 4adc b664 d3a1de017251c1e83e2b d215 4adc b664 d3a1de017251

बीते कुछ दिनों से गुलाबी शरारा गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस गाने पर एक टीचर का छात्राओं संग किए गए डांस का वीडियो भी खूब पॉपुलर हो रहा है। इस दौरान छात्राएं और टीचर इतने शानदार अंदाज में ठुमके लगा रही हैं कि देखने वाले भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। परफॉर्मेंस करते हुए सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है। जिसे देखकर पता चल रहा है कि सभी इसे खूब एंज्वॉय कर रहे हैं।

इस वीडियो को फिटनेस ट्रेनर काजल असुदानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि छात्राएं अपनी टीचर के साथ स्कूल में कमरे के सामने खड़ी हैं। इस दौरान टीचर ने साड़ी पहन रखी है, जबकि छात्राएं स्कूल ड्रेस में हैं। स्क्रीन पर टेक्स्ट में लिखा है कि जब आपकी फिजिक्स टीचर डांस करने लग जाएं।

इस वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया था। तब से अभी तक करीब 4 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, देखने वालों की संख्या और बढ़ती ही जा रही है। लोग इसे शेयर भी खूब कर रहे हैं और कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि बहुत ही प्यारा, एक अन्य फिजिक्स टीचर की तरफ से। एक अन्य ने इसे क्यूब बताया। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं भी ऐसी फिजिक्स टीचर डिजर्व करता हूं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp