‘आई लव यू बेबी’ लिखकर बेतिया में शिक्षक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
बिहार के बेतिया के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां नव नियुक्त उत्तर प्रदेस के शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले शिक्षक ने आत्महत्या से पहले ‘आई लव यू बेबी ‘ लिखकर एक पत्र छोड़ा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस शिक्षकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
बेतिया में शिक्षक ने की आत्महत्या
मामला बलथर थाना क्षेत्र का है. शिक्षक के सुसाइड की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी बलथर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते मौके पर बलथर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
बताया जाता है कि मृत शिक्षक अपने ही गांव के शिक्षक के साथ एक ही कमरे में रहते थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाते थे. शिक्षक ने बताया कि जब मैंने उनसे कहा कि स्कूल चलते हैं तो उन्होंने बताया कि आप स्कूल चलिए मैं एक घंटे में स्कूल में आता हूं. इसके बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है जिसमें मेरी मां का ख्याल रखना. मां और बहन के लिए पत्र लिखा है कि आप लोग मुझे माफ कर देना. आप लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मैं नहीं समझ पाया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.