EducationBiharNationalPatnaTrending

शिक्षा विभाग के एसीएस एस.सिद्धार्थ से मिले शिक्षक नेता आनंद पुष्कर, कई मांगों को रखा सामने

Google news

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विनय मोहन के साथ अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग -सह- प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार से मुलाकात की। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिन्दुवार इनकी लम्बी साकारात्मक वार्ता चली।

इस मौके पर 8 जून के बाद भी राज्य के विभिन्न विद्यालयों में प्रातः कालीन विद्यालय संचालन की समयावधि पूर्व की भांति प्रातः 06.30 पूर्वाह्न से 11.30 पूर्वाह्न राज्य स्तर पर निर्धारित करने एवं  ग्रीष्मावकाश की अवधि को भी शिक्षकों के लिए कार्य-दिवस में तब्दील कर देने के एवज में क्षतिपूर्ति के रुप में उन्हें 33 दिनों का अर्जितावकाश देने की मांग की गई।

साथ ही स्थानीय निकाय नियमावली – 2020 के तहत कंडिका -7 एवं 8 के तहत वांछित योग्यता वाले नियोजित शिक्षकों को देय प्रोन्नति के लाभ से यथाशीघ्र आच्छादित करने का विशेष आग्रह किया गया। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग ने इन मसलों को काफी गंभीरता से लिया है और अपने स्तर से सार्थक निर्णय की दिशा में यथाशीघ्र पहल करने का भरोसा दिलाया।

इस संबंध में लाल बाबू सिंह, संयुक्त सचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, सारण प्रमंडल द्वारा आम शिक्षकों से जुड़े ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए आनंद पुष्कर से सदैव पूर्व से ही विशेष आग्रह किया जाता रहा है। आनंद पुष्कर ने कहा की शिक्षा विभाग के वर्तमान अपर मुख्य सचिव से बिहार के शिक्षक-शिक्षा-शिक्षार्थी को यथाशीघ्र नैसर्गिक न्याय की काफी उम्मीद है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण