Teacher Recruitment In Bihar: रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या का निदान, बिहार बोर्ड ने एक्टिवेट किया STET 2023 का रिजल्ट लिंक

GridArt 20231107 111543233

पटना:बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना पड़ रहा है लेकिन STET 2023 के उत्तीर्ण हुए कई अभ्यर्थियों के साथ समस्या हो गई थी कि कई अभ्यर्थियों ने अपना रिजल्ट डाउनलोड कर के सेव कर नहीं रखा था. जिस वजह से वह अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अब उन्हें आखिरी मौका दिया है और STET 2023 के रिजल्ट लिंक को वेबसाइट पर फिर से अपलोड कर दिया है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को आ रही थी समस्या: दरअसल बिहार बोर्ड ने सिर्फ एक महीने के लिए ही रिजल्ट अपलोड किया था और सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया था कि अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर सेव कर लें. जो अभ्यर्थी रिजल्ट सेव नहीं कर पाए थे, उन्हें रजिस्ट्रेशन करने में समस्या हो रही थी और वह रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे. अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर मांग कर रहे थे कि STET 2023 के रिजल्ट लिंक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर फिर से अपलोड किया जाए।

बिहार बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करें: अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में रिजल्ट लिंक को एक्टिवेट कर दिया है. अभ्यर्थी अपना STET उत्तीर्णता सर्टिफिकेट डाउनलोड करके दूसरे चरण के शिक्षक बहाली के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर पा रहे हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी भी STET 2023 का रिजल्ट डाउनलोड नहीं किया है, वह अविलंब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.results.biharboardonline.com/stet2 पर जाकर अपना STET 2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।

बिहार में 70622 पदों पर वैकेंसी:बताते चलें कि दूसरे चरण के तहत 70622 पदों पर शिक्षक बहाली के लिए 5 नवंबर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी. वहीं विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन मोड में ही आवेदन की प्रक्रिया होगी, जो 10 नवंबर से शुरू होगी और 25 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा दिसंबर में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चार दिनों में आयोजित की जाएगी. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.