पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 12960 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक के 29 विषयों में 12479, माध्यमिक के स्पेशल शिक्षक 171, एससी एसटी विभाग के उच्च माध्यमिक में 201 और एससी-एसटी विभाग के छठी से 10वीं में 109 को सफलता मिली। सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी विभागों को मिलाकर साढ़े 24 हजार से अधिक पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। लेकिन, करीब 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं। कई विषयों में तो दो अंक में भी शिक्षक नहीं मिले हैं।
प्राकृत विषय में एक, पाली में एक, भोजपुरी में तीन, पर्सियन में सात, बंगला में सात अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसके अलावा विज्ञान के कई विषय में सीट से कम शिक्षक मिले हैं। कई विषयों में एससी और एसटी के अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।